अलवर.जिले में बुधवार को कोरोना के सभी रिकॉर्ड टूट गए. एक दिन में जिले में 915 नए केस सामने आए. जिले में एक्टिव केसों की संख्या 4869 हो गई है. जबकि मरने वालों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. जिले में अब तक 90 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.
अलवर में कोरोना के 915 नए केस स्वास्थ विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो बुधवार 180 लोग कोरोना से ठीक हुए. इसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या 23 हजार 118 हो गई. जिला हॉस्पिटल में कुल 390 मरीज भर्ती हैं. इनमें से 185 लोग ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. जबकि 72 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं. साथ ही 21 मरीज वेंटिलेटर पर है. जिले में 4479 लोग होम आइसोलेशन में हैं. जबकि 4869 लोग एक्टिव हैं.
यह भी पढ़ें.ऑक्सीजन सिलेंडर और जीवनदायिनी दवाओं की कालाबाजारी रोकने के लिए चार सदस्यीय टीम का गठन
कोरोना के एक्टिव केसों की बढ़ती संख्या ने सभी को परेशान कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के सभी प्रयास में बेअसर साबित हो रहे हैं. लगातार जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरूक करने में लगा है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि मास्क दवाई की तरह काम में लें. कोरोना का और कोई बचाव नहीं है. सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क से ही बचाव हो सकता है.
यह भी पढ़ें.कालाबाजारी का खेल: ऑक्सीजन सिलेंडर से भरी पिकअप जब्त, दो गिरफ्तार
दूसरी तरफ जिले में ऑक्सीजन की कमी होने लगी है. प्रशासन की तरफ से छात्रावास सरकारी भवनों में आइसोलेशन वार्ड शुरू किए जा रहे हैं. आगामी दिनों के लिए 700 से अधिक बेड की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा कोविड केयर सेंटर, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज भवन में भी बेड की व्यवस्था की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा कि यही हालात रहे तो आने वाले समय में लोगों को इलाज के लिए बेड नहीं मिलेंगे. ऐसे में लोग सावधानी बरतें.