अलवर.अलवर सरस डेयरी में मिलावटी दूध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को 9 हजार लीटर दूध नाले में बहाया गया. बहरोड़ से दूध लेकर एक टैंकर सरस डेयरी पहुंचा. उसमें मिलावटी दूर होने की सूचना मिली थी. उसकी जांच पड़ताल की गई. इस दौरान दूध गुणवत्ता अनुसार सही नहीं पाया गया. जिसके बाद डेयरी प्रशासन ने टैंकर में मौजूद दूध को नाले में बहा दिया. इस दौरान डेयरी के अधिकारी मौजूद रहे.
डेयरी चेयरमैन विश्राम गुर्जर के नेतृत्व में शनिवार को 9000 लीटर दूध से भरे एक टैंकर को पकड़ा गया. बहरोड़ क्षेत्र से आये दूध से भरे एक टैंकर में नकली और मिलावटी दूध होने की सूचना मिली प्राप्त हुई थी. इसके बाद डेयरी प्रशासन ने टैंकर के दूध को चेक किया. दूध गुणवत्ता अनुसार सही नहीं पाया गया. डेयरी के कर्मचारियों ने इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी. उसके बाद दूध नाली में बहा दिया गया. अलवर डेयरी चेयरमैन विश्राम गुर्जर के नेतृत्व में पिछले 8 महीने में यह सातवीं की बड़ी कार्रवाई है. जिसमें हजारों लीटर दूध को बहाया गया है. डेयरी के अधिकारियों ने कहा कि टैंकर संचालक व समिति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी व जुर्माना लगाया जाएगा.