भिवाड़ी. मंगलवार को भिवाड़ी बाइपास पर दो दर्जन से ज्यादा उपद्रवियों ने करीब 5 दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की थी. जिससे शहर का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. इस मामले में देर रात तक चले सर्च अभियान में अन्य कुछ लोगों को और हिरासत में लिया गया. पुलिस ने 9 लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं कुल 19 नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
भिवाड़ी एसपी विकास शर्मा ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता में बताया कि मंगलवार को करीब 3 बजे दो दर्जन से ज्यादा युवकों ने भिवाड़ी बाइपास पर करीब 5 दुकानों में तोड़फोड़ की थी. इसमें 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 19 लोगों के खिलाफ नामजद मामला भी दर्ज किया गया है. एसपी ने अलग-अलग टीमों का गठन कर फरार आरोपियों की तलाश में भेजा है. एसपी ने बताया कि दुकानों में तोड़फोड़ कर माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही थी, जिसमें सभी युवक भिवाड़ी के ही रहने वाले हैं.
पढ़ें:Haryana Violence Effect : मेवात की 'आग' पहुंची भिवाड़ी, दुकान में तोड़फोड़, यहां जानिए पूरा मामला
व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से मैसेज सर्कुलेट कर सभी लड़के भिवाड़ी बाइपास पर एकत्रित हुए और सभी एक राय होकर हाथों में लाठी-डंडे लेकर दुकानों में तोड़फोड़ करने के लिए निकल गए. बाइपास पर करीब 5 दुकानों में तोड़फोड़ की गई. कुछ बाइक भी तोड़ी गई. दुकानों में तोड़फोड़ होता हुआ देख दुकान मालिक वहां से अपनी जान बचा कर भाग गए. उपद्रवियों के द्वारा कुछ बंद दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई, जिसके सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं.