राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भिवाड़ी में दुकानों में तोड़फोड़ः 9 लोगों को किया गिरफ्तार, 19 के खिलाफ मामला दर्ज - 5 दुकानों में जमकर तोड़फोड़

भिवाड़ी में दुकानों में तोड़फोड़ करने को लेकर पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

9 arrested in vandalization in shops in Bhiwadi
भिवाड़ी में दुकानों में तोड़फोड़ः 9 लोगों को किया गिरफ्तार, 19 के खिलाफ मामला दर्ज

By

Published : Aug 2, 2023, 5:26 PM IST

भिवाड़ी. मंगलवार को भिवाड़ी बाइपास पर दो दर्जन से ज्यादा उपद्रवियों ने करीब 5 दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की थी. जिससे शहर का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. इस मामले में देर रात तक चले सर्च अभियान में अन्य कुछ लोगों को और हिरासत में लिया गया. पुलिस ने 9 लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं कुल 19 नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

भिवाड़ी एसपी विकास शर्मा ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता में बताया कि मंगलवार को करीब 3 बजे दो दर्जन से ज्यादा युवकों ने भिवाड़ी बाइपास पर करीब 5 दुकानों में तोड़फोड़ की थी. इसमें 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 19 लोगों के खिलाफ नामजद मामला भी दर्ज किया गया है. एसपी ने अलग-अलग टीमों का गठन कर फरार आरोपियों की तलाश में भेजा है. एसपी ने बताया कि दुकानों में तोड़फोड़ कर माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही थी, जिसमें सभी युवक भिवाड़ी के ही रहने वाले हैं.

पढ़ें:Haryana Violence Effect : मेवात की 'आग' पहुंची भिवाड़ी, दुकान में तोड़फोड़, यहां जानिए पूरा मामला

व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से मैसेज सर्कुलेट कर सभी लड़के भिवाड़ी बाइपास पर एकत्रित हुए और सभी एक राय होकर हाथों में लाठी-डंडे लेकर दुकानों में तोड़फोड़ करने के लिए निकल गए. बाइपास पर करीब 5 दुकानों में तोड़फोड़ की गई. कुछ बाइक भी तोड़ी गई. दुकानों में तोड़फोड़ होता हुआ देख दुकान मालिक वहां से अपनी जान बचा कर भाग गए. उपद्रवियों के द्वारा कुछ बंद दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई, जिसके सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं.

पढ़ें:Nuh violence: अलवर के 10 उपखंड क्षेत्रों में धारा 144 लागू, पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर

जब उपद्रवी दुकानो में तोड़फोड़ कर रहे थे, उसी समय किसी ने पुलिस को सूचना दी और तुरंत ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देख कर ज्यादातर उपद्रवी पास में ही स्थित जेनेसिस मॉल में घुस गए. पुलिस ने तुरंत ही अतिरिक्त जाब्ता बुलाया और जेनेसिस मॉल को चारों तरफ से घेर लिया जिसमें से आधा दर्जन उपद्रवियों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया था. एसपी विकास शर्मा ने शहर के सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

पढ़ें:राजस्थान : भरतपुर में इंटरनेट बंद की अवधि बढ़ाई, कामां और पहाड़ी समेत अलवर के 10 उपखंडों में धारा 144 लागू

साथ ही आगाह किया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी प्रकार का कोई उन्माद फैलाने वाला मैसेज सर्कुलेट ना करें. सोशल मीडिया के माध्यम से भड़काऊ मैसेज सर्कुलेट करने वाले लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. शहर में आरएसी की एक बटालियन को भी बुलाया गया है. वहीं शहर के चारों तरफ 13 पुलिस नाके बनाए गए हैं. पुलिस की दर्जनों गाड़ियां शहर में लगातार गश्त कर रही है और संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है. भीड़भाड़ वाली जगह व सभी सार्वजनिक स्थानों पर सिविल वर्दी में पुलिस के जवान तैनात हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details