राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

80 वीरांगनाओं का सम्मान कर शहीदों को किया नमन - 80 veeranganas honoured in Alwar

बहरोड़ में मंगलवार को वीरांगनाओं का शॉल और मोमेंटो देकर सम्मान किया (80 veeranganas honoured in Alwar) गया. इस मौके पर शहीदों की शहादत को याद कर उन्हें नमन किया गया.

80 veeranganas honoured in Alwar
80 वीरांगनाओं का सम्मान कर शहीदों को किया नमन

By

Published : Nov 29, 2022, 6:33 PM IST

बहरोड़.कस्बे में मंगलवार को संतोष चैरिटेबल ट्रस्ट व एनसीआर प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वाधान में वीरांगनाओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में बहरोड़ नीमराना क्षेत्र की करीब 80 ग्रामीणों का सम्मान (80 veeranganas honoured in Alwar) किया. इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश सहसंयोजक प्रशिक्षण डॉ शानू राजकुमार यादव ने अपने संबोधन में वीर शहीदों को नमन किया.

डॉ शानू राजकुमार यादव ने कहा कि देश की रक्षा करते हुए वीर सपूतों ने जो अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे, उनको मैं बार-बार नमन करती हूं. शहीदों की शहादत को कभी भुलाया नहीं किया जा सकता. देश के लोग चैन की नींद सो सकें, इसके लिए सेना देश की सीमाओं पर चौकस रहती है. आज शहीदों की वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया ताकि उनकी शहादत को कभी भुला ना जा सके. विरांगनाओं में चंदा देवी, लक्ष्मी देवी, सुरता देवी, सुशीला देवी, मनफूल देवी सहित करीब 80 वीरांगनाओं को शॉल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत से पहले भारत माता की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर नमन किया गया. इस दौरान एनसीआर प्रेस क्लब के अध्यक्ष हंसराज बाबा सहित क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहे. इस दौरान मंच संचालन नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष ओम यादव ने किया.

पढ़ें:सेना के स्वर्णिम विजय वर्ष समारोह में शहीदों को किया नमन, शहीद की वीरांगनाओं को किया सम्मानित

ABOUT THE AUTHOR

...view details