राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर के भिवाड़ी में 80 प्रतिशत मतदान, कुछ स्थानों पर नजर आई अंशाति - अलवर न्यूज

अलवर के भिवाड़ी में निकाय चुनाव संपन्न हो गए हैं, जहां मतदान प्रतिशत करीब 80 प्रतिशत तक रहा है. वहीं क्षेत्र में कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो मतदान शांतिपूर्ण रहा. वहीं कुछ बूथों पर प्रशासन की ओर से अव्यवस्था भी देखने को मिली.

अलवर न्यूज, alwar news

By

Published : Nov 16, 2019, 8:15 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). जिले के भिवाड़ी क्षेत्र में निकाय चुनाव की इस प्रक्रिया में चुनाव संपन्न होने तक लगभग 80 प्रतिशत मतदान हुआ. अगर बात करें छिटपुट घटनाओं की तो कई बूथों पर आपस में लोगों में विरोध की स्थिति बनी तो कुछ बूथों पर कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशी आपस में भिड़ते हुए नजर आए.

विवादित घटनाओं से भरा रहा भिवाड़ी निकाय चुनाव

दरअसल में भिवाड़ी नगर परिषद के 60 वार्डों के पार्षदों का निर्वाचन शनिवार को हुआ, सभी की किस्मत का फैसला जनता जनार्दन ने ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. 60 वार्डों में वोटिंग प्रतिशत अच्छा रहा.

पढ़ें: निकाय चुनाव 2019: श्रीगंगानगर में मतदान जारी, महिलाएं ले रहीं बढ़-चढ़कर भागीदारी

वहीं वोटिंग को बाधित करने की भी कुछ घटनाएं सामने आई, तो वार्ड नंबर 4 के पोलिंग बूथ पर कुछ संदिग्ध लोगों द्वारा वोटर्स को डराने धमकाने का मामला सामने आया है. वार्ड नंबर 2 के बूथ पर कांग्रेस में बीजेपी के प्रत्याशी आपस में भीड़ गए. जहां बीजेपी प्रत्याशी ने कांग्रेस पक्ष पर उनके साथ बदसलूकी करने और उनको थप्पड़ मारने का आरोप लगाया. वहीं भिवाड़ी मोड़ स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्ड नंबर 29 और 30 के बूथ पर बीजेपी व कांग्रेस के प्रत्याशी आमने-सामने हो गए.

वहीं कुछ बूथों पर प्रशासन द्वारा अव्यवस्था भी देखने को मिली, जहां एक बूथ पर दिव्यांग मतदाता के लिए व्हील चेयर का इंतजाम नहीं दिखाई दिया, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा.

पढे़ं- झुंझुनूः पिलानी नगर पालिका चुनाव में 76.54 प्रतिशत मतदान

अप्रिय घटनाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सभी इंतजाम पूरी तरह से चाक-चौबंद रखे थे. कहीं भी किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की जानकारी मिली तो पुलिस और प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति पर काबू पाया. बहरहाल मतदान कुछ एक छिटपुट घटनाओं को छोड़ दिया जाए तो शांतिपूर्वक रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details