किशनगढ़बास (अलवर). किशनगढ़बास कस्बे सहित क्षेत्र में 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. कस्बे में दो दिन पहले कोरोना पॉजिटिव मिली महिला के परिवार के 7 सदस्यों की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद मरीज के आवास के आसपास के क्षेत्र को सैनिटाइज करवाया गया है.
किशनगढ़बास कस्बे में एक ही परिवार के 7 सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिनमें एक 8 साल की बच्ची, एक 67 साल की महिला और 5 पुरुष शामिल हैं. क्षेत्र के दौलतपूरा गांव में भी एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है. जानकारी के अनुसार एक 60 साल की महिला दो दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. यह महिला अपने पति के साथ 4 जून को जयपुर गई थी. जहां वो जयपुर में अपने रिश्तेदारों से मिली और वापस 5 तारीख को किशनगढ़बास लौट आई. किशनगढ़बास आने के बाद महिला को खांसी, जुकाम की शिकायत हुई. जिसके बाद महिला 11 जून को सीएचसी में दिखाने गई.
यह भी पढे़ं.फुटपाथ और कच्ची बस्ती में रहने वालों को Corona के प्रति जागरूक कर रही ये संस्था, जानें और कैसे कर रही मदद