अलवर:जिले में कोरोना के बाद इस साल दशहरा महोत्सव (Dussehra Festival in Alwar) मनाया जाएगा, जिसकी तैयारियां अभी से ही शुरू हो गई है. अलवर में 75 सालों से पुरुषार्थी समाज की ओर से दशहरा मनाया जा रहा है. वहीं, देश की आजादी को भी 75 साल पूरे हो चुके हैं. लिहाजा अलवर में अबकी 75 फीट के रावण का दहन किया जाएगा. वहीं, पहली बार दशहरा के मौके पर निकलने वाली झांकी में अबकी सभी राज्यों की झांकियों को शामिल किया जाएगा. कार्यक्रम को खास बनाने के लिए विशेष आतिशबाजी की भी पुरुषार्थी समाज की ओर से व्यवस्था की गई है.
पुरुषार्थी समिति जिला अलवर की ओर से गुरुवार को बताया गया कि समाज की तरफ से आगामी 5 अक्टूबर को मनाए जाने वाले 75वें दशहरा के दौरान आयोजित कार्यक्रम में भव्य झांकियां निकाली जाएंगी. इसमें स्थानीय झांकियों के अलावा दूसरे राज्यों की भी झांकियां शामिल होंगी.