राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में दशहरा पर 75 फीट के रावण का होगा दहन, शोभायात्रा में शामिल होंगी सभी राज्यों की झांकियां - Ravana of 75 feet will be burnt

जिले में कोरोना के बाद इस साल दशहरा महोत्सव मनाया जाएगा, जिसकी तैयारियां अभी से ही शुरू हो गई है. अलवर में 75 सालों से पुरुषार्थी समाज की ओर से दशहरा मनाया जा रहा है. वहीं, देश की आजादी को भी 75 साल पूरे हो चुके हैं. देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, लिहाजा अलवर में अबकी 75 फीट के रावण का दहन किया (Ravana of 75 feet will be burnt) जाएगा.

राकेश अरोड़ा, जिला अध्यक्ष, पुरुषार्थी समाज
राकेश अरोड़ा, जिला अध्यक्ष, पुरुषार्थी समाज

By

Published : Sep 22, 2022, 9:34 PM IST

अलवर:जिले में कोरोना के बाद इस साल दशहरा महोत्सव (Dussehra Festival in Alwar) मनाया जाएगा, जिसकी तैयारियां अभी से ही शुरू हो गई है. अलवर में 75 सालों से पुरुषार्थी समाज की ओर से दशहरा मनाया जा रहा है. वहीं, देश की आजादी को भी 75 साल पूरे हो चुके हैं. लिहाजा अलवर में अबकी 75 फीट के रावण का दहन किया जाएगा. वहीं, पहली बार दशहरा के मौके पर निकलने वाली झांकी में अबकी सभी राज्यों की झांकियों को शामिल किया जाएगा. कार्यक्रम को खास बनाने के लिए विशेष आतिशबाजी की भी पुरुषार्थी समाज की ओर से व्यवस्था की गई है.

पुरुषार्थी समिति जिला अलवर की ओर से गुरुवार को बताया गया कि समाज की तरफ से आगामी 5 अक्टूबर को मनाए जाने वाले 75वें दशहरा के दौरान आयोजित कार्यक्रम में भव्य झांकियां निकाली जाएंगी. इसमें स्थानीय झांकियों के अलावा दूसरे राज्यों की भी झांकियां शामिल होंगी.

75 फीट के रावण का होगा दहन

इसे भी पढ़ें - इस नवरात्रि राजस्थान में मां दुर्गा के इन प्रसिद्ध मंदिरों का करें दर्शन, म‍िलेगा मनोवांछित फल

पदाधिकारियों ने आगे बताया कि भव्य शोभायात्रा में रावण दहन के संबंध में जानकारी दी जाएगी. शहर के दशहरा मैदान जेल चौराहे पर दहन कार्यक्रम होगा. वहीं, बताया गया कि शोभा यात्रा अशोका टॉकीज से शुरू होकर शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए दशहरा मैदान में पहुंचेगी. कार्यक्रम की भव्यता बढ़ाने को शोभायात्रा में झांकी की संख्या बढ़ाई गई है. पहली बार शोभायात्रा में दूसरे राज्यों की झांकियां भी शामिल होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details