अलवर.जिले के बड़ौदामेव कस्बे के पास बुधवार रात एक ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर हो गई. हादसे में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला (Alwar Road Accident) की मौत हो गई. बड़ौदामेव थाना पुलिस ने बताया कि रूपारेल नदी के पास बुधवार रात को ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक के बीच टक्कर हो गई, जिससे ट्रॉली पलट गई. इस हादसे में सहुरि नाम की महिला की मौत हो गई है. बड़ौदामेव थाने के हेड कांस्टेबल ब्रह्मानंद ने बताया कि सहूरि जाटव अपने नवासे रणजीत के साथ कस्बे के पास ही रोनपुर में शादी की रश्म करने आई थी.
Alwar Road Accident: ट्रैक्टर-बाइक की टक्कर, वृद्धा की मौत - Rajasthan hindi news
अलवर जिले के बड़ौदामेव कस्बे में बाइक-ट्रैक्टर की टक्कर में 70 वर्षीय वृद्धा की मौत (Alwar Road Accident) हो गई. बाइक पर सवार युवक हादसे में घायल हो गया. घटना के बाद से ट्रैक्टर चालक मौके से फरार है.
![Alwar Road Accident: ट्रैक्टर-बाइक की टक्कर, वृद्धा की मौत Alwar Road Accident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15074393-thumbnail-3x2-accc.jpg)
शाम को बाइक पर रणजीत के साथ वापस अपने गांव किथुर जा रही थी. रूपारेल नदी के पास अलवर की ओर से आ रहे एक ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे सहूरि जाटव और उसका नवासा रणजीत घायल हो गए. इसके साथ ही ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया. वहीं चालक ट्रैक्टर को छोड़ कर मौके से फरार हो गया. दोनों घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अलवर के सामान्य अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान 70 वर्षीय सहुरि की मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया गया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पढ़ें-ओवरटेक करते समय रोडवेज बस पलटी कार पर, एक बच्चे की मौत, 12 सवारियां घायल