किशनगढ़बास (अलवर).क्षेत्र में दो और कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. जिसके बाद प्रशासन सतर्क हो गया है. प्रशासन ने एक किलोमीटर के इलाके को सील कर दिया है. और लोगों के आने जाने पर पाबंदी लगा दी है. चिकित्सा विभाग कोरोना संक्रमितों के घरों के आस पास की जगह को सैनिटाइज करवा रहा है.
दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आने के बाद क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 12 पहुंच गई है. किशनगढ़बास में एक महिला और गांव चामरोदा में एक 7 साल की लड़की कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
कस्बे में एक 60 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई. महिला अपने पति के साथ 4 जून को जयपुर गई थी. जयपुर में झालाना डूंगरी स्थिति तेज बहादुर कॉलोनी में अपने रिश्तेदारों से मिलने के बाद वापस 5 तारीख को किशनगढ़बास लौट आए. किशनगढ़बास आने के बाद महिला को गले में खांसी जुकाम की शिकायत हुए. जिसके बाद महिला 11 जून को सीएचसी में आई. जहां पर महिला का सैंपल लिया गया.