राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस कार्रवाई के बाद यूआईटी ने अलवर के मॉल के 7 स्पा सेंटर्स को किया सील - 7 Spa centers sealed in Alwar

अलवर में सोमवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक मॉल में चल रहे स्पा सेंटर्स पर रेड मारी थी. इसमें कई युवक-युवतियों को डिटेन किया गया था. अब यूआईटी ने मॉल में चल रहे 7 स्पा सेंटर्स को सील किया (7 Spa centers sealed in Alwar) है.

7 Spa centers sealed in Alwar after police raid in a mall
पुलिस कार्रवाई के बाद यूआईटी ने अलवर के मॉल के 7 स्पा सेंटर्स को किया सील

By

Published : Nov 1, 2022, 10:16 PM IST

अलवर.अलवर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए शहर के बीचोंबीच मनु मार्ग स्थित एक मॉल में चलने वाले स्पा सेंटर पर रेड मार बड़ी संख्या में युवक-युवतियों को हिरासत में लिया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए यूआईटी की तरफ से मॉल की अलग-अलग सात जगहों पर चलने वाले इन स्पा सेंटरों को सील किया गया (7 Spa centers sealed in Alwar) है.

पुलिस, यूआईटी व प्रशासन की टीम ने मॉल में पहुंचकर दुकानों को सील किया और नोटिस चस्पा किए. प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि शहर में अनैतिक कार्य बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. इस तरह के मामलों से शहर का माहौल खराब होता है. युवा पीढ़ी भटकती है. इसलिए परिजनों को भी अपने बच्चों पर ध्यान देना चाहिए. साथ ही प्रशासन की तरफ से भी समय-समय पर कार्रवाई का सिलसिला जारी रहेगा.

पढ़ें:अलवर में स्पा सेंटर पर रेड, युवक-युवती डिटेन...नाबालिग भी शामिल

बता दें कि सोमवार को अलवर शहर में मनु मार्ग हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र स्थित एक मॉल में चलने वाले 7 स्पा सेंटर्स पर पुलिस ने रेड डाली थी. सभी जगहों से करीब 23 युवक-युवती पुलिस ने हिरासत में लिए. पुलिस ने उनके परिजनों को बुला उनके परिजनों के हवाले किया था. स्पा सेंटर संचालक मौके से फरार हो गए. कुछ कर्मचारियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. मामले की सूचना प्रशासन को दी गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए अलवर यूआईटी ने मॉल के साथ दुकानों को सीज किया है. इन जगहों पर स्पा सेंटर चल रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details