अलवर. शहर व आसपास क्षेत्र में हो रही लूटपाट की घटनाओं के बीच पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों से लूट के 20 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. साथ ही दर्जनों लूटपाट की घटनाओं का खुलासा हुआ है. पुलिस अभी बदमाशों से पूछताछ कर रही है. इसमें कई अहम मामलों को लेकर जानकारी मिलने की संभावना है.
एसपी ग्रामीण सुरेश खींची ने बताया कि अलवर शहर में लगातार मोबाइल, चैन व सामान लूटपाट की घटनाएं हो रही थीं. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी. इसी बीच अरावली विहार थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 7 बदमाशों व मोबाइल खरीदने वाले लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों में मालाखेड़ा के विष्णु सैनी उम्र 21 साल, विजय उम्र 20 साल, राहुल कुशवाहा उम्र 21 साल, प्रदीप उर्फ दीपक उम्र 28 साल, सुनील सैनी उम्र 19 साल और मस्तराम जाट उम्र 21 साल को गिरफ्तार किया है. इसमें एक किशोर अपराधी भी शामिल है. जिसे पुलिस ने निरूद्ध किया है. पुलिस ने कहा कि यह लोग लंबे समय से शहर में आसपास क्षेत्र में मोबाइल, चैन और सामान की लूटपाट कर रहे थे.