अलवर.राजगढ़ रीको औद्योगिक क्षेत्र और अलवर का एमआईए उद्योगिक क्षेत्र में 150 से अधिक मिनरल ग्राइंडिंग यूनिट है. इन यूनिट से निकलने वाले सफेद पाउडर से दिन भर वायु प्रदूषण फैलता है. जिसे लेकर प्रदूषण विभाग ने मिनरल यूनिट को अल्टीमेटम दिया है. प्रदूषण विभाग ने 7 यूनिटों को नोटिस देते हुए बंद कराया है
एमआईए औद्योगिक क्षेत्र में मिनरल यूनिट जोन है. यह जोन ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज के पास है. नियम के हिसाब से किसी भी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के आसपास इस तरह का क्षेत्र नहीं होना चाहिए लेकिन आए दिन मिनरल एरिया से प्रदूषण फैलने की शिकायतें मिलती हैं. ऐसे में अलवर प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने राजगढ़ और अलवर की सभी यूनिटों का डोर टू डोर सर्वे करवाया. इस दौरान प्रत्येक यूनिट में मिलने वाली कमियों को दूर करने के लिए औद्योगिक इकाई के संचालक को निर्देश दिए, साथ ही कमियां पूरी नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की बात कही.