राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कैश कलेक्शन करने जा रहे युवक से बंदूक के बल पर 7 लाख की लूट - Rajasthan News

भिवाड़ी में कैश कलेक्शन के लिए जा रहे व्यक्ति से सात लाख रुपए की लूट हो गई. दो युवकों ने बंदूक के बल पर रुपए का बैग छीना और फरार हो गए.

looted from young man in Bhiwadi
भिवाड़ी में 7 लाख की लूट

By

Published : Oct 25, 2021, 7:04 PM IST

Updated : Oct 25, 2021, 8:57 PM IST

भिवाड़ी (अलवर).बदमाशों ने बंदूक के बल पर फाइनेंस एजेंट से सात लाख रुपए की लूट लिए. दो युवक बाइक पर आए और उन्होंने एजेंट हितेश कुमार को धक्का देकर गिरा दिया. जिसके बाद वे बंदूक दिखाकर रुपए का बैग छीनकर फरार हो गए.

भिवाड़ी में बदमाशों के हौसले बुलंद है. आए दिन लगातार लूटपाट और फायरिंग की वारदात हो रही है. एक बार फिर बदमाशों ने बंदूक के बल पर 7 लाख रुपए लूट लिए. एक कैश मैनेजमेंट सर्विस में काम करने वाले हाउसिंग बोर्ड निवासी हितेश कुमार कलेक्शन कर भिवाड़ी आ रहे थे. तभी पीछे से मटीला पुलिस चौकी के पास काले रंग की पल्सर बाइक दो बदमाश आए और उन्होंने हितेश कुमार को बाइक से गिरा दिया. जिसके बाद बदमाशों ने हितेश पर रिवॉल्वर तान दी और 7 लाख से भरा बैग लेकर फरार हो गए.

भिवाड़ी में 7 लाख की लूट

यह भी पढ़ें.बांसवाड़ा में कैदी ने जीने के लिए मांगी शराब, नहीं मिलने पर भूख हड़ताल पर बैठा...मौत

पीड़ित हितेश कुमार ने तुरंत ही मटीला पुलिस चौकी पर आकर घटना की सूचना दी. पुलिस ने तुरंत ही मामले की गंभीरता को देखते हुए नाकाबंदी करा कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी. बदमाशों की पहचान करने के लिए रास्तों पर लगने वाले सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. बहरहाल, पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जनरल स्टोर पर फायरिंग

इससे पहले बदमाशों ने एक व्यापारी को निशाना बनाया. 18 अक्टूबर मंगलवार देर शाम फूलबाग थाना क्षेत्र के सदर बाजार स्थित बीकानेर जनरल स्टोर पर कुछ अज्ञात बदमाश आए और दुकान बंद कर घर के लिए लौट रहे दुकानदार पर बंदूक तान दी.

यह भी पढ़ें.भिवाड़ी में 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले 7 आरोपी पुलिस के चढ़े हत्थे, 7 अक्टूबर को दिनदहाड़े हुई थी फायरिंग

दुकानदार के हाथ में कैश से भरा थैला था. बदमाश थैले के लिए छीनाझपटी करने लगे. दुकानदार ने थैला नहीं छोड़ा तो बादमाशों ने फायरिंग कर दी. इससे एक गोली दुकानदार के पैर में लगी. घटना में बदमाश कैश का थैला छीनने में कामयाब रहे और फरार हो गए.

7 अक्टूबर को फायरिंग कर 50 लाख मांगे

एक बाइक पर सवार होकर आए दो अज्ञात बदमाशों ने दुकान में बैठे एक शख्स को पर्ची थमाते हुए करीब 50 लाख रुपए रंगदारी की मांग की. दुकान संचालक ने बताया कि वह काउंटर पर बैठा हुआ था तो दो अज्ञात युवक एक बाइक पर सवार होकर आए और फर्जी थमाते हुए बाहर की तरफ देखने को कहा.

इसके बाद जैसे ही व्यापारी बाहर देखा तो बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इससे मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया. करीब 6 से अधिक राउंड की फायरिंग की गई.

Last Updated : Oct 25, 2021, 8:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details