राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: ढाई करोड़ की 'मनगढ़ंत' लूट के 7 आरोपी गिरफ्तार...पीड़ित प्रमोद ही था सूत्रधार

अलवर जिले की नीमराणा थाना पुलिस ने नेशनल हाइवे पर पिछले दिनों हुई दो करोड़ 55 लाख रुपए के आभूषण की सनसनीखेज लूट मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक ज्वैलरी के डिलीवरी ब्वाय ने ही लूट की मनगढंत कहानी बनाई और अपने साथियों के साथ ढाई करोड़ से रुपए से ज्यादा की ज्वैलरी पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस आरोपियों के पास से दो करोड़ 25 लाख की ज्वैलरी बरामद कर चुकी है.

accused arrested, jewelery robbery, jewelery robbery case, jewelery robbery in Alwar, ज्वेलरी लूट, jewelery robbery accused arrested, दो करोड़ की लूट, लूट के आरोपी गिरफ्तार
ढाई करोड़ की ज्वैलरी लूट मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 29, 2020, 7:52 PM IST

अलवर (नीमराणा). पुलिस ने दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे पर पिछले दिनों हुई दो करोड़ 55 लाख रुपए के आभूषणों की लूट के मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दो करोड़ 25 लाख की ज्वैलरी बरामद कर ली गई है. ढाई करोड़ का ये ज्वैलरी लूट कांड सामने आने के बाद पुलिस भी सकते में आ गई थी. पुलिस ने छानबीन की तो यह लूटकांड फर्जी निकला. ज्वैलरी के डिलीवरी ब्वाय ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी लूट की कहानी गढ़ी थी. डिलीवरी ब्वाय प्रमोद से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया था. उसी की निशानदेही पर पुलिस ने बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया.

ढाई करोड़ की ज्वैलरी लूट मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि 10 नवंबर की रात करीब 9 बजे करोलबाग इलाके से ज्वैलरी डिलीवर ब्वाय प्रमोद कुमार सैनी विनायक एयर पार्सल कोरियर कंपनी का पार्सल लेकर रोडवेज बस के जरिए जयपुर के लिए रवाना हुआ था. इस पार्सल में ढाई करोड़ के आभूषण थे. प्रमोद के मन में ज्वैलरी को लेकर लालच आ गया था. उसने अपनी साजिश में कुछ साथियों को शामिल कर लिया था. उसके प्लान के अनुसार उसके साथी सीआईएसएफ सब इंस्पेक्टर पद से बर्खास्त आरोपी पवन को नीमराणा के पास लूट की वारदात के अंजाम देना था. पवन के दो साथी कमलदीप और मोहित पहले ही धौला कुआं से प्रमोद के पीछे लग गए थे. जबकि पवन एक अन्य साथी दीपक के साथ कार से रोडवेज बस का पीछा करने लगा.

प्लान के मुताबिक पवन वर्दी में था, दीपक उसके साथ कार में मौजूद था. शाहजहांपुर टोल के पास नीमराणा इलाके में देवनारायण होटल के पास से रोडवेज बस को ओवरटेक कर पवन ने बस को साइड में लगवा दिया. बस में सवार कमलदीप और मोहित ने ड्राइवर को धमकाकर बस रुकवा दी. चारों ने मिलकर प्रमोद को बस से उतार लिया. देखने वालों की नजर में यह अपहरण और लूट या स्पेशल टीम की कार्रवाई लग रही थी. किसी को भनक भी नहीं लगी की लूट की इस फर्जी लूट का मुख्य सूत्रधार खुद प्रमोद है.

पढ़ें -जयपुरः कालवाड़ पुलिस ने 4 साल से फरार 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

चारों साथियों ने प्रमोद को अपनी कार में बिठाया और रवाना हो गए. कार में सभी ने ज्वैलरी आपस में बांट ली जबकि प्रमोद को कुछ दूर छोड़ गए. इसके बाद प्रमोद ने पीड़ित बनकर पुलिस थाने में लूट की वारदात का मामला दर्ज करा दिया. लेकिन शातिर बन रहे प्रमोद की दाल नहीं गल सकी. पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया.

पुलिस ने इस मामले में कई टीमें गठित की. सर्च अभियान में खरीदार मोहित, दीपक उर्फ सुनील, कमलदीप उर्फ धोलिया और प्रहलाद राय सोनी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक इन लोगों ने मौज-शौक की जिंदगी के लिए लूट की वारदातों को अपना पेशा बना लिया था. सभी आरोपी हरियाणा और झुंझुनू के रहने वाले हैं. पुलिस ने इस मामले में अब तक नीमकाथाना क्षेत्र निवासी पवन, झुंझुनू निवासी मनोज, प्रमोद कुमार सैनी, चरखी दादरी हरियाणा निवासी कमलदीप उर्फ धोलिया, मोहित, गजराज और सीकर जिला निवासी प्रहलाद राय को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी मोहित के खिलाफ सात मुकदमे दर्ज हैं. गिरफ्तार अभियुक्त पवन ने बर्खास्त होने के बावजूद लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए सीआईएसफ सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहनी और लूटे गए गोल्ड का बंटवारा कर साथियों के साथ फरार हो गया. पवन जाट ने लूट के बाद हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश में अपनी फरारी काटी. आरोपी दीपक और प्रहलाद राय आदतन अपराधी हैं और ये अपने साथियों के साथ मिलकर लूट का प्लान बनाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details