राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव 2019: अलवर, भिवाड़ी और थानागाजी में 649 लोगों ने किए 706 नामांकन पत्र दाखिल - निकाय चुनाव अलवर

अलवर, भिवाड़ी और थानागाजी में बड़ी संख्या में लोगों ने चुनाव के लिए आवेदन पत्र दाखिल किए. अलवर में 319 लोगों ने 358 नामांकन पत्र भरे, भिवाड़ी नगर पालिका के लिए 233 लोगों ने 249 फॉर्म जमा किए. थानागाजी नगर पालिका में 97 लोगों ने 99 आवेदन पत्र जमा किए.

Civic election alwar, निकाय चुनाव अलवर

By

Published : Nov 6, 2019, 11:55 AM IST

अलवर.निकाय चुनाव के लिए आवेदन की तिथि समाप्त हो चुकी है. अलवर नगर परिषद, भिवाड़ी नगर परिषद और थानागाजी नगर पालिका में कुल 649 लोगों ने 706 नामांकन पत्र दाखिल किए. अलवर में 319 लोगों ने 358 नामांकन पत्र भरे तो वहीं भिवाड़ी नगर पालिका के लिए 233 लोगों ने 249 फॉर्म जमा किए. थानागाजी नगर पालिका में 97 लोगों ने 99 आवेदन पत्र जमा किए.

अलवर, भिवाड़ी और थानागाजी में 649 लोगों ने किए 706 नामांकन पत्र दाखिल किए

निकाय चुनाव में नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद अब नाम वापसी की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा. अलवर, भिवाड़ी और थानागाजी में बड़ी संख्या में लोगों ने चुनाव के लिए आवेदन पत्र दाखिल किए. अलवर के हालातों पर नजर डालें तो वार्ड नंबर 1 से 5 लोगों ने नामांकन पत्र भरा है. वहीं वार्ड नंबर 2 से 5 लोगों ने नामांकन पत्र भरा है. वार्ड संख्या 3 से 3, वार्ड संख्या 4 से दो, वार्ड नंबर 5 से 5, वार्ड नंबर 6 से 10, वार्ड नंबर 7 से 4, वार्ड नंबर आठ से 8, वार्ड नंबर 9 से 5, वार्ड नंबर 10 से 8, वार्ड नंबर 11 से 8, वार्ड नंबर 12 से 4, वार्ड नंबर 13 से 3, वार्ड नंबर 14 से 5, वार्ड नंबर 15 से 8, वार्ड नंबर 16 से 6, वार्ड नंबर 17 से 6, वार्ड नंबर 18 से 9, वार्ड संख्या 19 से 6, वार्ड संख्या 20 से 3, वार्ड संख्या 21 से 9, वार्ड संख्या 22 से 6, वार्ड संख्या 23 से 3, वार्ड संख्या 24 से 3, वार्ड संख्या 25 से 8, वार्ड संख्या 26 से 5, वार्ड 27 से 5, वार्ड संख्या 28 से एक, वार्ड संख्या 29 से 5, वार्ड संख्या 30 से 4, वार्ड संख्या 31 से 4, वार्ड संख्या 32 दो, वार्ड संख्या 33 से 5, वार्ड संख्या 34 से 8, वार्ड संख्या 35 से 4, वार्ड संख्या 36 से 7, वार्ड संख्या 37 से 3, वार्ड संख्या 38 से 10, वार्ड संख्या 39 से 5, वार्ड संख्या 40 से 4, वार्ड संख्या 41 से 2, वार्ड संख्या 42 से 5 वार्ड, वार्ड संख्या 43 से चार, वार्ड संख्या 44 से एक, वार्ड संख्या 45 से तीन, वार्ड संख्या 46 से चार, वार्ड संख्या 47 से दो, वार्ड संख्या 48 से 2, वार्ड संख्या 49 से चार, वार्ड संख्या 50 से चार, वार्ड संख्या 51 से 9, वार्ड संख्या 52 से चार, वार्ड संख्या 53 से तीन, वार्ड संख्या 54 से 6, वार्ड संख्या 55 से पांच लोगों ने नामांकन भरा.

पढ़ें-निकाय चुनाव 2019: अलवर में नामांकन के बाद बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों की ये रही लिस्ट

वार्ड संख्या 56 से 5, वार्ड संख्या 57 से 4, वार्ड संख्या 58 से 1, वार्ड संख्या 59 से 7, वार्ड संख्या 60 से 9, वार्ड संख्या 61 से दो, वार्ड संख्या 62 से 5, वार्ड संख्या 63 से 5, वार्ड संख्या 64 से दो, वार्ड संख्या 65 से 9 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. अलवर नगर परिषद क्षेत्र में कुल 65 भिवाड़ी में 60 व थानागाजी नगरपालिका एरिया में 25 सीट हैं. भिवाड़ी कि 60 सीटों के लिए 223 लोगों ने 249 आवेदन पत्र जमा किए. तो, वही थानागाजी नगरपालिका एरिया में 97 लोगों ने 99 आवेदन पत्र जमा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details