राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खेरली में मोटरपार्ट्स की दुकान से 60 हजार रूपए और किमती सामान चोरी - चोरी न्यूज खेरली अलवर

खेरली कस्बे में दिन प्रतिदिन चोरी की वारदातें बढ़ती ही जा रही है. कस्बे के कठूमर रोड स्थित महावर धर्मशाला के सामने स्थित मोटर पार्ट्स की दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. और दुकान के गल्ले में रखे करीब 62000 रुपये साफ कर दिये

stolen from motor parts shop in Kherli, मोटर पार्ट्स दुकान में चोरी अलवर
stolen from motor parts shop in Kherli, मोटर पार्ट्स दुकान में चोरी अलवर

By

Published : Dec 29, 2019, 9:00 PM IST

खेरली (अलवर). कस्बे के कठूमर रोड स्थित महावर धर्मशाला के सामने स्थित मोटर पार्ट्स की दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने दुकान की पिछली दीवार से सेंध लगाकर चोरी की. रविवार सुबह दुकान के मालिक नवीन गोयल ने 9 बजे दुकान खोली तो दुकान का सामान अस्त-व्यस्त पाया वहीं दुकान के गल्ले में रखे करीब 62000 रुपये भी गायब मिले. दुकान में रखी सिंगल फेज की 3 मोटर और 2 मोनोब्लॉक मोटरों की भी चोरी हुई. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को देने पर पुलिस मौके पर पहुंची.

खेरली में मोटर पार्ट्स की दुकान से 60 हजार की चोरी

पढ़ें-जयपुर: शाहपुरा में अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार 2 युवक घायल, हालत गंभीर

मोटरपार्ट्स यूनियन के व्यापारी दिनेश गर्ग ने बताया कि घटना के संदर्भ में व्यापारियों की ओर से थाने पहुंचकर थानाधिकारी से वार्ता करने पर थानाधिकारी ने व्यापारियों पर ही आरोप लगा दिया. थानाधिकारी ने अपनी दुकानों के सामने सीसीटीवी कैमरे और अपने निजी स्तर पर चौकीदार रखने की दी सलाह. मामलें में दुकान के मालिक नवीन गोयल की तरफ से अज्ञात लोगों द्वारा दुकान में चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details