बहरोड़ (अलवर). दिल्ली-जयपुर हाइवे पर पुलिस ने टैंकरों से अवैध रूप से दूध निकालने के अड्डे पर छापा मारा. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक टैंकर, पिकअप और चोरी के काम में इस्तेमाल में लिया जाने वाला सामान जब्त किया है. साथ ही 6 आरोपियों को हिरासत में लिया है.
टैंकरों से दूध चोरी के मामले में 6 लोग गिरफ्तार डीएसपी लोकेश मीणा ने बताया कि डीएसटी टीम से उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लोग हाईवे में टैंकरों से दूध चोरी करने का काम करते हैं. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही उनके पास से एक टैंकर, पिकअप और चोरी के काम में इस्तेमाल में आने वाला सामान जब्त किया है.
यह भी पढ़ें :सीकर में सोना चोरी की नीयत से गोल्ड लोन कंपनी में घुसे चोर, CCTV में कैद वारदात
मीणा ने बताया कि पुलिस ने मामले में मोहन कुमार पुत्र बंशीधर निवासी खेजडोली चौमू, सोनू पुत्र राजबीर निवासी पिपली नीमराणा, कृष्ण कुमार पुत्र कैलाश चन्द निवासी ढूंढारीया नीमराणा, दलीप सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी जोधपुर, अनुज पुत्र गिरधारी रसूलपुर आजमगढ़, यूपी सहित 6 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि अभी पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद ही मामले का पूरा खुलासा हो पाएगा.