राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एप्पल कंपनी के फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, महिला सहित 6 गिरफ्तार - Alwar news

भिवाड़ी में एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर चलाने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

fake call center in Bhiwadi, Bhiwadi news
एप्पल कंपनी के फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़

By

Published : Sep 30, 2021, 6:20 PM IST

भिवाड़ी (अलवर).यूआईटी थाना अंतर्गत में एप्पल कंपनी का फर्जी कॉल सेंटर मिला है. पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर चलाने के आरोप में छह व्यक्तियों सहित एक महिला को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 6 लैपटॉप सहित अन्य सामान भी जब्त किया गया है.

भिवाड़ी पुलिस डीएसपी हरिराम कुमावत ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर एक होटल में दबिश देकर एप्पल कंपनी का अनऑथराइज्ड रूप से चलाए जा रहे कॉल सेंटर का भंडाफोड़ हुआ है. जहां से पुलिस ने छह पुरुष आरोपियों सहित एक महिला को गिरफ्तार किया है. ये लोग यूएस सहित अन्य देशों से रात के समय कॉल कर उनको सर्विस प्रोवाइड कराने का झांसा देखकर उन्हें अपने जाल में फंसाते थे और एक एप की ओर से उनके सिस्टम को हैंग कर उन्हें ठगने का कार्य करते थे.

यह भी पढ़ें.पुलिस का खुलासाः भिवाड़ी में दो जगह फायरिंग करके रंगदारी मांगने के मामले में 3 बदमाश गिरफ्तार...दुबई तक जुड़े हैं तार

पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान का सहारा लेते हुए आरोपियों के किए गए सभी कॉल डाटा एकत्रित कर इनके खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details