किशनगढ़बास (अलवर). कुलताजपुर गांव में शनिवार को ट्रक और बोलेरो में भिड़त हो गई. हादसे में 6 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को गंभीर अवस्था में किशनगढ़बास के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है. वहीं तीन गंभीर रूप से घायल को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार बोलेरो में सवार लोग किशगढ़बास क्षेत्र के ग्राम पाटन के निवासी है. हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने एम्बुलेंस को फोन कर मौके पर बुलाया और सभी घायलों को किशगढ़बास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद भेजा. जहां से डॉक्टरों ने तीन घायलों को गंभीर अवस्था में अलवर के लिए रेफर कर दिया.
यह भी पढ़ें.अलवर में कोरोना की पहली वैक्सीन डॉ. सुनिल चौहान को लगी