अलवर. जिले में खुलेआम बाल श्रम का खेल चल रहा है. बाल श्रम रोकने के लिए अलवर जिला कलेक्टर ने शनिवार रात को औचक ईंट भट्टों का निरीक्षण किया. इस दौरान वहां से छह बच्चों को मुक्त कराया गया. सभी बच्चों का बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है.
जिला कलेक्टर के ईट भट्टों के औचक निरीक्षण के दौरान वहां 14 साल से कम उम्र के 6 बच्चे काम करते मिले. यहां सभी बच्चों को अलवर के बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है. बच्चों से काउंसलिंग की जा रही है. साथ ही प्रशासन की तरफ से ईंट-भट्टों की जांच भी चल रही है. जिला कलेक्टर ने कहा कि ईंट भट्टों के मालिकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. बच्चों को नया जीवन देने के प्रयास किए जाएंगे. उन्हें स्कूल में दाखिला कराया जाएगा. साथ ही अन्य प्रयास भी लगातार प्रशासन की तरफ से नियम अनुसार किए जा रहे हैं.