राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती मरीजों ने संचालक की पीट-पीटकर कर दी हत्या - Alwar crime news

अलवर के बहरोड़ में नशा मुक्ति केंद्र पर देर रात ताला तोड़कर भर्ती मरीजों ने संचालक पवन वर्मा पर हमला बोल दिया था. जिससे संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे उपचार के लिए भर्ती कराया गया. जिसकी इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई.

Alwar news,  rajasthan news
बहरोड़ नशा मुक्ति केंद्र संचालक की पीट पीटकर की हत्या

By

Published : Jun 12, 2021, 3:46 AM IST

Updated : Jun 12, 2021, 7:35 AM IST

बहरोड़ (अलवर).जिले के बहरोड़ कस्बे के नारनौल रोड पर स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र पर गुरुवार देर रात्रि को भर्ती आधा दर्जन मरीजों ने ताला तोड़कर संचालक पवन वर्मा नारनौल हरियाणा निवासी पर हमला बोल दिया था. जिसके बाद पवन गंभीर घायल हो गया था.

बहरोड़ नशा मुक्ति केंद्र संचालक की पीट पीटकर की हत्या

थाना प्रभारी विनोद सांखला ने बताया कि बहरोड़ नारनोल मार्ग पर नशा मुक्ति केंद्र पर बृहस्पतिवार को मरीजों की ओर से संचालक के ऊपर आधा दर्जन मरीजों ने हमलाकर दिया था. जिसको इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मारपीट के बाद हमला करने वाले मरीज मृतक का मोबाइल तिजोरी की चाबी भी छीनकर ले गए. गंभीर घायल अवस्था में संचालक पवन वर्मा को जयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पढ़ें:कांग्रेस के प्रदर्शन पर चित्तौड़गढ़ सांसद का पलटवार, पेट्रोल- डीजल पर अपना वैट कम करे राज्य सरकार

जहांपर शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसे दोपहर बाद पुलिस ने बहरोड़ मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. परिजनों की शिकायत पर आधा दर्जन नशा मुक्ति केंद्र के मरीजों खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मारपीट के बाद हमला करने वाले मरीज मृतक का मोबाइल तिजोरी की चाबी भी छीन कर ले गए.

गंभीर घायल अवस्था में संचालक पवन वर्मा को जयपुर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बहरोड़ मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया. परिजनों की शिकायत पर आधा दर्जन नशा मुक्ति केंद्र के मरीजों खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

Last Updated : Jun 12, 2021, 7:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details