अलवर. जिले के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के रेलवे फाटक से पृथ्वीपुरा की तरफ जाने वाली सड़क पर दिनदहाड़े बाइक पर आए तीन बदमाशों ने गैस सिलेंडर के सप्लायर से कट्टे की नोक पर 52 हजार रुपए लूट ले गए. लूट के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई.
जानकारी के मुताबिक सप्लायर राकेश मीणा पृथ्वीपुरा तथा बालेटा में रसोई गैस सिलेंडर की सप्लाई करके वापस लौट रहा था. शाम को दिनदहाड़े राकेश मीणा के ट्रैक्टर को काले रंग की पल्सर बाइक वालों ने रोक लिया. बाइक पर बैठे एक युवक ने गैस सप्लाई करने वाले युवक की कनपटी पर रिवाल्वर लगा दी. जबकि दो अन्य बदमाशों ने गैस सप्लायर साथ लात घुसे से मारपीट शुरू कर दी. सप्लायर के बैग से करीब 52 हजार से अधिक रुपए तीनों बदमाश लूटकर फरार हो गए. सूचना पर इंडेन गैस के मुनीम रामप्रसाद तथा उनके साथी गोपाल मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी.