राजस्थान

rajasthan

By

Published : Apr 6, 2020, 8:11 PM IST

ETV Bharat / state

अलवर: गरीबों की मदद के लिए आगे आए भामाशाह, 500 राशन किट बांटे

अलवर के गांव बालावास में लॉकडाउन के दौरान गरीब मजदूरों को खाने को लेकर होने वाली समस्या को दूर करने के लिए 500 राशन किट बांटी गई. जिसके लिए बड़ी संख्या में भामाशाह आगे आए हैं. साथ ही ग्रामीण महिलाएं भी इस दौरान गांव के लोगों के लिए मास्क बना रही हैं.

बांटी गई 500 राशन किट, 500 ration kits distributed
बांटी गई 500 राशन किट

अलवर (बानसूर). अलवर के गांव बालावास में लॉकडाउन के दौरान गरीब मजदूरों को खाने को लेकर होने वाली समस्या को दूर करने के लिए 500 राशन किट बांटी गई. जिसके लिए बड़ी संख्या में भामाशाह आगे आए हैं. साथ ही ग्रामीण महिलाएं भी इस दौरान गांव के लोगों के लिए मास्क बना रही हैं.

भामाशाह की ओर से बांटी गई 500 राशन किट

इस प्रकार सभी गांवों में राशन किटों का वितरण किया जा रहा है. जिसके लिए बड़ी संख्या में भामाशाह आगे आ रहे हैं और गरीबों में राशन सामग्री बांट रहे हैं. इस दौरान गांव वालों को सोशल डिस्टेंस बनाने और धारा 144 की पालना करने की भी गुजारिश की गई.

पढ़ें:देश भर में केरल के बाद कोरोना की जांच में राजस्थान दूसरे नंबर पर

इस पहल को गांव वालों ने सराहनीय कदम बताते हुए भामाशाहों का आभार व्यक्त किया. वहीं इन सामाजिक कार्यों में ग्रामीण महिलाएं भी पीछे नहीं हैं. ग्रामीण महिलाएं घरों में बैठकर लोगों के लिए मास्क बना रही हैं और गांव में जाकर लोगों को बांट रही हैं. इस मौके पर रतिराम यादव ने बताया कि जब तक लॉकडाउन चलेगा, तब तक गांव में गरीब लोगों के लिए खाने की कमी नहीं रहने दी जाएगी. भामाशाह और ग्रामीणों के सहयोग से लोगों का राशन सामग्री समय-समय पर उपलब्ध करने के लिए किटों का वितरण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details