बहरोड़ (अलवर).दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे के पास रविवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने एक होटल के मालिक को अगवा (Kidnapping Case in Behror) कर लिया. बदमाशों ने होटल मालिक को अगवा कर उसके साथ मारपीट की और नगदी, मोबाइल और अन्य सामान लूटकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
जानकारी के अनुसार रविवार देर रात होटल मालिक वीरेंद्र यादव अपने होटल से टिफिन लेकर घर जा रहे थे. इसी दौरान तीन बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया और गाड़ी में उनके साथ जमकर मारपीट की. पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने उनका नाम पूछा तो मैंने अपना नाम वीरेंद्र यादव बताया. इसके बाद बदमाशों ने कहा कि गलत आदमी का अपहरण कर लिया है. इसके बाद मौके से 10 किलोमीटर दूर एक गांव के पास बदमाशों ने होटल मालिक को पटक दिया और फरार हो गए. पीड़ित ने बताया कि गाड़ी में बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और 50 हजार नगदी, मोबाइल और अन्य सामान लूटकर फरार हो गए.