राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Cyclonic Storm Biparjoy : बिपोर्जॉय चक्रवात तूफान के चलते 5 ट्रेन कैंसिल, 9 में किए आंशिक बदलाव - 5 ट्रेनों को रद्द किया

बिपोर्जॉय चक्रवात तूफान को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने 5 ट्रेनों को रद्द किया है, जबकि 9 ट्रेनों में आंशिक बदलाव किए हैं.

5 trains cancelled due to cyclonic storm Biparjoy, 9 others partially cancelled
बिपोर्जॉय चक्रवात के चलते 5 ट्रेन कैंसिल, 9 में किए आंशिक बदलाव

By

Published : Jun 12, 2023, 9:12 PM IST

Updated : Jun 12, 2023, 10:36 PM IST

उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी शशिकिरण

अलवर. गुजरात सहित समुद्र तट से सटे हुए राज्यों में बिपोर्जॉय चक्रवात तूफान को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे की तरफ से गुजरात से चलने वाली 5 ट्रेनों को रद्द किया है. साथ ही 9 ट्रेनों में आंशिक बदलाव किए हैं. इससे यात्रियों को परेशानी हो सकती है. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि घर से निकलने से पहले ट्रेन के बारे में जानकारी लेकर निकलें.

उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गुजरात क्षेत्र में बिपोर्जॉय चक्रवात को देखते हुए सभी एजेंसियां अलर्ट पर हैं. रेलवे की तरफ से भी ट्रेनों में कुछ बदलाव किए गए हैं. गाड़ी संख्या 09523 ओखा दिल्ली सराय रोहिल्ला 13 जून को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 095214 दिल्ली सराय रोहिल्ला ओखा 14 जून को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 22483 जोधपुर साबरमती एक्सप्रेस 12 जून से 14 जून तक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 22484 साबरमती जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन 13 से 15 जून तक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 19269 पोरबंदर मुजफ्फरनगर एक्सप्रेस ट्रेन 15 जून को रद्द रहेगी.

पढ़ेंःOdisha Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे के कारण रूट ठप, 90 ट्रेनें कैंसिल, 49 डायवर्ट, जानें अपडेट

इसके अलावा गाड़ी संख्या 19574 जयपुर ओखा को जयपुर से प्रस्थान करने वाली राजकोट तक संचालित होगी. राजकोट से ओखा के बीच ट्रेन आंशिक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 20938 दिल्ली सराय रोहिल्ला पोरबंदर एक्सप्रेस ट्रेन 12 जून को दिल्ली सराय से चलकर राजकोट तक संचालित होगी. राजकोट से पोरबंदर तक ट्रेन रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 19270 मुजफ्फरनगर पोरबंदर एक्सप्रेस ट्रेन 11 व 12 जून को मुजफ्फरनगर से चलकर वीरमगाम तक संचालित होगी. पोरबंदर से वीरमगाम तक की ट्रेन रद्द रहेगी.

गाड़ी संख्या 20937 पोरबंदर दिल्ली सराय रोहिल्ला 13 जून को पोरबंदर की जगह राजकोट से चलेगी. गाड़ी संख्या 14321 बरेली भुज एक्सप्रेस ट्रेन 12 व 14 जून को बरेली से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन पालनपुर तक संचालित होगी. पालनपुर से भुज के बीच आंशिक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 14311 बरेली भुज एक्सप्रेस ट्रेन 13 जून को बरेली से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन पालनपुर तक संचालित होगी.

पढ़ेंःJaipur Airport: फर्जी टिकट और कैंसिल फ्लाइट के यात्री जयपुर एयरपोर्ट में नहीं कर सकेंगे प्रवेश, लगाया ये डिवाइस

गाड़ी संख्या 14312 भुज बरेली एक्सप्रेस 13 जून को भुज की जगह चांदलोडिया से संचालित होगी. गाड़ी संख्या 14312 भुज बरेली 15 जून को उसके स्थान पर पालनपुर से संचालित होगी. गाड़ी संख्या 14322 भुज बरेली एक्सप्रेस ट्रेन 14 जून को भुज की जगह पालनपुर से संचालित होगी. रेलवे के अधिकारियों ने कहा की यात्रा करने से पहले यात्री अपने ट्रेन का समय व्यवस्था में होने वाले बदलाव की जानकारी लेकर घर से निकले. जिससे उनको यात्रा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी ना हो.

Last Updated : Jun 12, 2023, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details