बानसूर (अलवर).बानसूर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत आलमपुर के पूर्व सरपंच खड़क सिंह और उनके भाई दिल्ली पुलिस के जवान सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. रास्ते के विवाद में खूनी संघर्ष में 8 लोग घायल हो गए थे. पुलिस ने इसी मामले में कार्रवाई की है.
बानसूर में खूनी संघर्ष मामला, पूर्व सरपंच और दिल्ली पुलिस के जवान सहित 5 लोग गिरफ्तार - ETVBharat Rajasthan news
बानसूर के आलमपुर ग्राम पंचायत में रास्ते के विवाद को लेकर पूर्व सरपंच, दिल्ली पुलिस के जवान सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया (Bansur Former Sarpanch Arrested) है.
बानसूर डीएसपी मृत्युंजय शर्मा ने बताया कि मई 2021 में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ था. जिसमें करीब 8 लोग घायल हुए थे. पुलिस ने पूर्व सरपंच खड़क सिंह दिल्ली पुलिस का जवान छत्तू सिंह सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. डीएसपी मृत्युंजय शर्मा ने बताया कि बानसूर क्षेत्र के ग्राम पंचायत आलमपुर में करीबन 1 साल पहले मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया.