राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: बानसूर में 5 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने

अलवर के बानसूर में कोरोना ग्राफ दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को आई रिपोर्ट में 8 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. क्षेत्र में अभी तक 58 कोरोना के एक्टिव केस हैं. जबकि शुक्रवार को कुल 110 लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया है.

अलवर न्यूज, राजस्थान न्यूज, alwar news, rajasthan news
बानसूर में कोरोना का प्रकोप जारी, 5 नए पॉजिटिव मामले आए सामने

By

Published : Aug 14, 2020, 8:18 PM IST

बानसूर(अलवर). जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. साथ ही मेडिकल टीमों की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं. शुक्रवार को आई रिपोर्ट में 8 नए कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. जहां बानसूर में चार, हरसौरा में दो, भूपसेड़ा व होलावास में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. वहीं बानसूर ब्लाक सीएमएचओ डॉ. मनोज यादव ने बताया कि बानसूर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.

जिसके बाद बानसूर ब्लाक की मेडिकल टीम लोगों के घर-घर जाकर होम क्वॉरेंटाइन कर रहे हैं, जिसके बाद उनका उपचार किया जा रहा है. वहीं लगातार बाजारों में प्रशासन की लापरवाही के चलते लोग बिना मास्क लगाए बाजारों में घूमते दिखाई दे रहे हैं, और जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. साथ उन्हें रोक टोक करने वाला बानसूर में कोई नहीं हैं. जिसके बाद चिकित्सा टीम की मुश्किलें और भी बढ़ गई है.

कोविड प्रभारी डॉ. बाबूलाल ने बताया कि बानसूर ब्लाक में शुक्रवार को कुल 110 लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया है. वहीं ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. मनोज यादव के अनुसार बानसूर ब्लाक में 58 कोरोना मामले एक्टिव चल रहे हैं. मेडिकल टीम के चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप सैनी, डॉ. बाबूलाल, डॉ. दीपक अपनी अपनी टीमों के साथ गांवों में जाकर लोगों को जागरूक व कोरोना से बचाव के लिए जानकारी दे रहे हैं.

पढ़ें:अलवर में जल्द बनेगी तीन नई नगर पालिका, अधिसूचना जारी

नारायणपुर रोड स्थित कोरोना सेंटर प्रभारी राजेंद्र मीणा ने बताया कि शुक्रवार को आए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से माजरा ढाकोडा के एक मरीज को कोविड सेंटर में भर्ती करवाया गया है. जिसका उपचार व देखभाल किया जा रहा है. साथ ही बानसूर चिकित्सा विभाग की टीम ने लोंगो को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस की पालना करने, गर्म चीजों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details