राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड़ पेट्रोल पंप लूटने की साजिश रचते 5 बदमाश गिरफ्तार - 5 crooks arrested

बहरोड़ नारनोल मार्ग पर अनंतपुरा गांव के पास पेट्रोल पंप लूटने की साजिश रच रहे 5 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Conspiracy to loot the petrol pump, 5 बदमाश गिरफ्तार
बहरोड़ पेट्रोल पंप लूटने की साजिश

By

Published : Feb 24, 2021, 7:19 AM IST

बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ नारनोल मार्ग पर अनंतपुरा गांव के पास देर रात पेट्रोल पंप लूटने की साजिश को नाकाम करते हुए बहरोड़ पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. थाना अधिकारी विनोद सांखला ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि पांच बदमाश नारनोल रोड पर पेट्रोल पंप को लूटने की साजिश रच रहे थे. पुलिस ने टीम गठित कर मौके पर घेराबंदी की. पुलिस को देख सभी बदमाश भागने लगे लेकिन जाप्ते ने सभी बदमाशों को धर दबोचा.

बहरोड़ पेट्रोल पंप लूटने की साजिश

पढ़ें:राम मंदिर के लिए धन संग्रह कर घर लौट रहे व्यक्ति पर जानलेवा हमला, हमलावर नाबालिग हिरासत में

पुलिस थाने पर लाकर सभी बदमाशों से पूछताछ की गई जिसमें राजेन्द्र उर्फ काणा पुत्र हुक़ूमचंद निवाशी सुराणा थाना नारनोल, परमजीत पुत्र रत्तीराम अहीर निवाशी सांगा थाना सिंघाना झुंझुनू , सोनू उर्फ आकाश पुत्र विनोद निवाशी खोहरी बहरोड़, ब्रजेंद्र पुत्र अजित निवाशी भूंगरका नांगल चौधरी हरियाणा, सचिन पुत्र बहादुर निवाशी बूढ़ी बावल थाना खुशखेड़ा भिवाड़ी बताया. इस पर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पकड़े गए सभी बदमाशों को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि अन्य वारदातों का खुलासा हो सके. सभी बदमाशों का स्थानीय बदमाशों से संपर्क है जो लोकल होने के कारण इन बदमाशों के साथ मिलकर दिन में रेकी करते हैं और फिर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते हैं. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. पकड़े गए बदमाशों से और भी खुलासे होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details