अलवर. जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के गांव खेड़ली सैयद में रास्ते को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. इसमें एक पक्ष की दो युवतियों (Road dispute in Alwar) सहित पांच लोग घायल हो गए. घटना रविवार शाम साढ़े 5 बजे की है. इसको लेकर सोमवार को मामला दर्ज करवाया गया है. खेड़ली सैयद निवासी सुधीर यादव ने बताया कि उसका बेटा कॉलेज से अपने घर आ रहा था. इस दौरान दूसरे पक्ष के विजय सिंह, जितेंद्र, धर्मवीर, अभय सिंह और नरेश यादव ने उसे रास्ते में रोककर गाली गलौज और मारपीट करने लगे.
परिवादी ने बताया कि घटना का पता चलते ही वे भी मौके पर पहुंचे. वहीं दूसरे पक्ष के भी 12 से अधिक लोग ट्रैक्टर ट्रॉली से आए और उसके साथ लाठियों से मारपीट करने लगे. घटना में वीरेंद्र ,सुधीर, प्रिंस, अंशू और आरती घायल हो गए. इन्हें अलवर के राजकीय अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना उद्योग नगर थाना पुलिस को भी दे दी गई, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. उन्होंने बताया कि काफी समय से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है.