मुण्डावर (अलवर). जिले के ततारपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को गौ तस्कर साहून लपाला को उसकी गैंग के 4 बदमाशों के साथ गिरफ्तार किया. साथ ही 3 पिकअप गाड़ियों को जब्त किया है. पुलिस ने गाड़ियों में भरे हुए 20 गोवंशों को भी मुक्त कराया.
ततारपुर थानाधिकारी विजय चंदेल ने बताया कि सूचना के आधार पर टेहड़की चौक पर नाकाबंदी की गई. लाडपुर गांव की ओर से आ रही पिकअप गाड़ी नाकाबंदी को देख गाड़ी को खड़ी कर खेतों में भागने लगे. उन्होंने बताया कि आरोपी साहून (43) पुत्र सुमरदीन मेव निवासी लपाला (तिजारा), रहीस (28) पुत्र समसू मेव, साहून पुत्र महमूद, तौफीक पुत्र साहबदीन, मुफलत पुत्र जान मोहम्मद मेव निवासियान मिर्जापुर (किशनगढ़बास) को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें-रावण का पुतला लेने के लिए समिति पुलिस के समक्ष दायर करे प्रार्थना पत्र
चंदेल ने बताया कि पुलिस ने कुल 20 गोवंश मुक्त कराए, जिसमें से 3 गोवंश मृत पाए गए. सभी 17 गोवंशों को ततारपुर गौशाला में भेज दिया गया. इस दौरान पुलिस ने 30 लीटर अवैध हथकड़ शराब को भी जब्त किया. थानाधिकारी ने बताया कि कुख्यात बदमाश साहून लपाला पिछले 25 साल से अलवर, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, नारनोल, मेवात क्षेत्र में गौ तस्करी के लिए हिस्ट्रीशीटर बदमाश रहा है. इसके खिलाफ कई थानों में भैस चोरी, अवैध हथियार, फायरिंग, लूट सहित विभिन्न धाराओं में करीब 15 से अधिक मामलों में आरोपी है.
उन्होंने बताया कि साथ ही वर्ष 2011 में गोतस्करी, टायर चोरी और हाईवे लूट के लिए कुख्यात पालपुर गैंग के सरगना अरसद और उसके साथी इकबाल, मित्तल, टुंडू को तिजारा अदालत से फायरिंग कर छुड़ाने में भी साहून लपाला की मुख्य भूमिका रही थी. गौरतलब है कि साहून लपाला करीब 20 दिन पहले ही जेल से बाहर आया था. प्रारंभिक पूछताछ में उसने करीब 100 से अधिक गोतस्करी की वारदातें करना कबूल किया है.
मुख्यालय पर बाईपास और मुण्डावर को नगरपालिका बनाने की मांग
ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन अलवर जिले के मुण्डावर क्षेत्रवासियों ने मंगलवार को मुण्डावर ग्राम पंचायत को नगरपालिका बनाने और बाईपास निर्माण की मांग को लेकर मुण्डावर विकास मंच के बैनर तले मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी रामसिंह राजावत को ज्ञापन सौंपा. मंच के सदस्यों ने बहुप्रतिक्षित बाईपास के निर्माण के लिए और ग्राम पंचायत मुण्डावर को नगरपालिका बनाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाने का भी निर्णय लिया है.