राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: रामगढ़ में 5 कोरोना केस आए सामने, 9 साल की बच्ची भी पॉजिटिव - Corona in Alwar

अलवर जिले के रामगढ़ में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. रामगढ़ ब्लॉक में सोमवार सुबह आई रिपोर्ट में एक 9 साल की बच्ची सहित पांच कोरोना पॉजिटिव सामने आए. लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव के आंकड़ों को लेकर रामगढ़ प्रशासन व स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया. अब रामगढ़ उपखण्ड में कुल 7 केस सामने आ चुके हैं.

रामगढ़ में CORONA पॉजिटिव  रामगढ़ में कोरोना  अलवर न्यूज  राजस्थान न्यूज  अलवर में कोरोना  positives came up in Ramgarh  Corona in Ramgarh  Corona in Alwar  कोरोना पॉजिटिव
अलवर जिले के रामगढ़ में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं

By

Published : Jun 8, 2020, 10:07 PM IST

रामगढ़ (अलवर). उपखंड में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ते ही जा रहे है. रामगढ़ ब्लॉक में सोमवार सुबह आई रिपोर्ट में एक 9 साल की बच्ची सहित 5 कोरोना पॉजिटिव सामने आए. लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव के आंकड़ों को लेकर रामगढ़ प्रशासन व स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया. अब रामगढ़ उपखंड में कुल 7 केस सामने आ चुके हैं.

सोमवार को रामगढ़ कस्बे के किला मोहल्ले में एक कोरोना पॉजिटिव मिला. जिसकी उम्र 53 साल है मरीज कैंसर पीड़ित है. एक 21 साल का कोरोना संक्रमित ललावण्डी गांव में मिला है, जो कि नोएडा से अपने घर एक सप्ताह पूर्व आया था.

पढ़ें:धौलपुर में Corona के 3 नए मामले, कुल आंकड़ा पहुंचा 69 पर

एक कोरोना पॉजिटिव खूंटेटा खुर्द गांव में मिला है, वह इलाज कराने अलवर गया था. वहां लक्षणों के आधार पर नमूना जांच के लिए भेजा गया. उसकी भी जांच रिपोर्ट सोमवार को आने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया. 9 साल की बालिका और उसका पिता मुबारिकपुर में मिले हैं.

यह दोनों दिल्ली से एक जून को आए थे. इनकी जांच दिल्ली में हुई थी. इनका भी जांच रिपोर्ट आने पर मालूम चला है. इस बारे में स्वास्थ्य विभाग के ब्लाक सीएमएचओ डॉ. केके मीना ने बताया कि अभी पॉजिटिव मिले सभी रोगियों की सम्पर्क हिस्ट्री एकत्र की जा रही है. उसके बाद सम्पर्क में आए लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे और आसपास के लोगों की रैंडम जांच कर होम क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.

पढ़ें:अलवर में एक दिन में 64 नए पॉजिटिव केस आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 151

रामगढ़ उपखंड के खूंटेट खुर्द गांव में गुड़गांव होकर आए युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन द्वारा पूरी तरह गांव को बंद करा दिया गया, और एक किलोमीटर के एरिये में कर्फ्यू लगा दिया गया है. एसडीएम रेनू मीणा ने बताया है कि सीओ दीपक शर्मा के साथ कोरोना पॉजिटिव लोगों के घरों एवं आसपास के क्षेत्र को चिन्हित कर रहे हैं, इसके बाद कर्फ्यू लगाया जाएगा और रेड जोन एरिया घोषित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details