भिवाड़ी (अलवर). जिले के भिवाड़ी की फूलबाग थाना पुलिस ने एक हार्डवेयर प्रतिष्ठान से लाखों की चोरी मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से चुराए गए माल को भी बरामद किया है.
अलवर: हार्डवेयर दुकान से लाखों की चोरी का खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार - Rajasthan News
अलवर की फूलबाग पुलिस ने शुक्रवार को चोरी के एक मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का माल भी बरामद किया है.
![अलवर: हार्डवेयर दुकान से लाखों की चोरी का खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार Action of alwar police, Rajasthan News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11938527-thumbnail-3x2-jjj.jpg)
थानाधकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया की 20 और 21 मई की रात को बदमाशों ने शहर के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान बंसल हार्डवेयर और उजाला एक्वाटेक प्राइवेट लिमिटेड का पहले शटर तोड़ा और फिर पीछे की दीवार को तोड़कर करीब 20 से 25 लाख रुपए का माल पार कर लिया. घटना की सूचना पर मालिक सुशील कुमार मौके पर पहुंचा. इसके बाद पीड़ित ने फूलबाग थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.
इसके बाद पुलिस ने एक टीम का गठन किया और शुक्रवार को मामले में मुख्य आरोपी हनीफ उर्फ हन्नी, रिंकू और अनिल निवासी घटाल फूलबाग भिवाड़ी, मौसिम उर्फ बच्ची निवासी निजामपुर तावडू हरियाणा और हाकिम निवासी नाई नांगल तावडू हरियाणा को गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में माल भी बरामद किया. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.