राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर : 4 शातिर मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, कई और वारदातों के खुलासे की संभावना - मोटरसाइकिल चोरी

अलवर जिले के रामगढ़ में पुलिस ने 4 शातिर मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 चोरी की मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं. चारों आरोपी भरतपुर के सीकरी के रहने वाले हैं.

4 vicious motorcycle thieves arrested,  motorcycle thieves arrested in alwar,  motorcycle thieves
4 शातिर मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार

By

Published : Aug 18, 2020, 9:15 PM IST

रामगढ़ (अलवर). जिले में बढ़ती वाहन चोरी की वारदातों के बाद पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए 4 शातिर मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में कई और वारदातों के खुलासे होने की संभावना है.

6 बाइक की बरामद

रामगढ़ थाना क्षेत्र से 15 अगस्त की सुबह बस स्टैंड से एक मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी. जिसके बाद एसपी तेजस्विनी गौतम और डीएसपी दीपक शर्मा की देखरेख में एक टीम को गठित किया गया. जिसके बाद पुलिस ने लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों में शामिल भरतपुर के सीकरी थाना क्षेत्र के 4 लड़कों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपी सोहेल, कृष्ण, तोताराम, विजय सिंह हैं.

पढ़ें:अजमेर: प्लास्टिक की फैक्ट्री में चोरी की वारदात

डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए अभियान चलाया गया था. जिसके तहत रामगढ़ थाना पुलिस ने 4 शातिर मोटरसाइकिल चोरो को गिरफ्तार किया हैं और इनसे 6 मोटरसाइकिल बरामद की हैं. ये सभी मोटरसाइकिल अलवर और मथुरा से चुराई हुई हैं.

चोरों ने बैंड संचालक की दुकान को बनाया निशाना...

धौलपुर में चोरों ने एक बैंड बाजे की दुकान को निशाना बनाया और हजारों के माल पर हाथ साफ कर दिया. चोर दुकान के अंदर से म्यूजिक सिस्टम, महंगी कीमत के ब्रॉस बैंड, बैंड कलाकारों की पोशाक भी चुरा ले गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक शहर के निहालगंज थाना इलाके के स्टेशन रोड पर शादी समारोह में बैंड बाजे का व्यापार करने वाले दुकान संचालक शानू की दुकान हैं. जहां सोमवार रात अज्ञात चोरों ने दुकान में सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details