राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दिन में खाली मकानों में करते थे रैकी, रात में करते चोरी, 4 चोर गिरफ्तार

अलवर में सूने मकानों में चोरी करने वाले चार शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनसे चोरी का सामान बरामद किया गया है.

4-thieves-arrested-in-alwar-stolen-goods-also-recovered
दिन में खाली मकानों में करते थे रैकी, रात में करते चोरी, 4 चोर गिरफ्तार

By

Published : Jun 13, 2023, 9:22 PM IST

पुलिस के हत्थे चढ़े सूने मकानों को निशाना बनाने वाले चोर

अलवर. शहर में सूने मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार शातिर चोरों को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं. दो चोर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. जबकि दो अलवर शहर के रहने वाले हैं.

अलवर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुरेश खींची ने बताया कि 11 जून को परिवादी ने थाने में सूचना दी कि वो अपने बच्चों के साथ गांव गया था. पीछे से मकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस पर चोरी का मामला दर्ज किया गया. 8 जून को इसी तरह से दूसरे परिवादी ने मकान में चोरी होने की सूचना पुलिस को दी थी. इस पर चोरी का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया.

पढ़ेंःझुंझुनू में हाईटेंशन लाइन के तार चोरी करते दो गिरफ्तार, 16 लाख रुपए के तार जब्त

इस पर डीएसटी टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी सूरज निवासी धनघटा जिला गोरखपुर उत्तर प्रदेश, मोहम्मद सादिक निवासी फजलपुर, गौरव चौधरी निवासी दया नगर कॉलोनी और अरशद इम्तियाज निवासी मूर्ति मोहल्ला को गिरफ्तार किया. इन चोरों से गहनता से पूछताछ की गई. इस पर आरोपियों ने तीन अन्य चोरी की वारदात करना स्वीकार किया. पकड़े गए आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है.

पढ़ेंःसिरोही में चोरों ने 6 घरों के तोड़े ताले, दिनदहाड़े वारदात को दिया अंजाम

पुलिस ने बताया कि चारों शातिर नकबजन हैं और सूने मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. नकदी व जेवरात चोरी कर फरार हो जाते है. उत्तर प्रदेश के दोनों चोरों को अलवर के रास्तों की सही जानकारी नहीं थी. इसलिए उन्होंने अलवर के दो स्थानीय लोगों को अपनी गैंग में शामिल किया और उसके बाद चोरी की घटनाओं को अंजाम देना शुरू किया. पुलिस ने इनके पास से चोरी का सामान बरामद किया है. पुलिस ने कहा कि पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं. कुछ और चोरी की घटनाओं का खुलासा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details