राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बानसूर में दो बाइकों की भिड़ंत में 4 लोग घायल, दो की हालत नाजुक - Road accident in Bansur

बानसूर कस्बे के नारायणपुर रोड पर दो बाइकों की भिड़ंत में 4 लोग घायल हो गए. हादसे में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Road accident in Bansur,  Road accident in alwar
बानसूर में दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में 4 लोग घायल

By

Published : Dec 19, 2020, 7:07 PM IST

बानसूर (अलवर).बानसूर कस्बे के नारायणपुर रोड़ पर शनिवार को दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. जिसमे 4 लोग घायल हो गए, जिसमें दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. हादसा इतना भीषण था कि दोनों मोटरसाइकिलों के परखच्चे उड़ गए. वही दोनों घायलों को गंभीर हालत में बानसूर सरकारी अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों युवकों को बानसूर सीएचसी से कोटपूतली के लिए रेफर कर दिया.

बानसूर में दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में 4 लोग घायल

डॉक्टर ने बताया कि घायल हंसराज अशोक को ज्यादा चोट होने पर रैफर किया गया है. वही सड़क हादसे का पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. लोगों ने सभी घायलों को बानसूर सीएचसी अस्पताल में भर्ती करवाया.

नारायणपुर रोड़ पर आए दिन हो रहे सड़क हादसों से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग से स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की थी लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही. बता दें नारायणपुर रोड़ पर ढलान है जहां वाहनों की रफ्तार तेज हो जाती है. जिसके कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं.

पढ़ें-अलवर: परीक्षा में फेल करने की धमकी देकर छात्राओं से करता था छेड़छाड़, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

हादसे वाले जगह पर कई स्कूल और कॉलेज चल रहे हैं. जिससे हादसें की आशंका हमेशा बना रहता है. स्कूल और कॉलेज के संस्थापकों ने कई बार पीडब्ल्यूडी विभाग से ब्रेकर की मांग की थी लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग अभी तक ब्रेकर नहीं लगा पाया है. जिससे आए दिन हादसे होते रहते है. ऐसे ही एक मामले में एक अध्यापक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग कब तक अनजान बना रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details