राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: बघेरे के हमले से 4 लोग घायल, ग्रामीणों में दहशत

अलवर के दढिकर गांव में मंगलवार को एक बघेरे ने घर के बाहर खेत में बैठे दो लोगों पर हमला कर दिया. जिसमें दोनों ही लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

attack of wild animal in alwar, अलवर में बघेरा का हमला
अलवर में बघेरे द्वार हमले में 2 लोगों की हालत गंभीर है

By

Published : Nov 27, 2019, 9:43 AM IST

अलवर.जिले के ढढिकर गांव में मंगलवार शाम करीब 6 बजे एक बघेरे द्वारा दो लोगों पर हमला करने का मामला सामने आया है. बघेरे के हमले से दोनों लोग गंभीर घायल हो गए. वहीं हमले के दौरान उनकी आवाज सुनकर बचाने के लिए आए दो अन्य लोगों पर भी उसने पंजे से वार कर दिया. इस घटना से ग्रामीण में कापी दहशत का माहौल है.

जानकारी के अनुसार अलवर शहर से 6 किलोमीटर दूर दढिकर गांव में एक घर के बाहर दो लोग जिनके नाम मातादीन और रणजीत है, बैठे हुए थे. उसी दौरान एक बघेरे में उनपर हमला कर दिया. उनकी आवाज सुनकर रामकुमार और कालूराम उन्हें बचाने के लिए लिए आए.

अलवर में बघेरा का हमला से 4 लोग घायल

दुर्भाग्यवश बघेरे ने अपने पंजे से उनपर भी हमला कर दिया. इसमें चारों लोग घायल हो गए. कुछ ही देर में घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए. लोगों को देखकर बघेरा दूसरे खेत की तरफ भाग गया. घटना की जानकारी वन विभाग को दे दी गई है. लेकिन अभी तक वन विभाग की तरफ से कोई नहीं पहुचा है.

पढ़ें- ध्यान दें! पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के इन जिलों में 24 घंटे के अंदर हो सकती है बारिश

ग्रामीणों ने घटना की जानकारी वन विभाग को दी. लेकिन, देर रात तक वन विभाग की ओर से कोई अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे. घटना के बाद से ग्रामीण दहशत में हैं. घायलों को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती करावाया गया है. अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में सभी का इलाज चल रहा है. इसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है. जबकि दो लोग खतरे से बाहर है.

ग्रामीणों ने बताया कि अब तक बघेरों द्वारा जानवरों पर ही हमला होता था मगर यह पहला दफा है जिसमें बघेरे ने इंसानों पर भी हमला किया है. प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील चौहान ने बताया कि घायलों की हालत खतरे से बाहर है तो वहीं दो की हालत गंभीर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details