अलवर.जिले के ढढिकर गांव में मंगलवार शाम करीब 6 बजे एक बघेरे द्वारा दो लोगों पर हमला करने का मामला सामने आया है. बघेरे के हमले से दोनों लोग गंभीर घायल हो गए. वहीं हमले के दौरान उनकी आवाज सुनकर बचाने के लिए आए दो अन्य लोगों पर भी उसने पंजे से वार कर दिया. इस घटना से ग्रामीण में कापी दहशत का माहौल है.
जानकारी के अनुसार अलवर शहर से 6 किलोमीटर दूर दढिकर गांव में एक घर के बाहर दो लोग जिनके नाम मातादीन और रणजीत है, बैठे हुए थे. उसी दौरान एक बघेरे में उनपर हमला कर दिया. उनकी आवाज सुनकर रामकुमार और कालूराम उन्हें बचाने के लिए लिए आए.
दुर्भाग्यवश बघेरे ने अपने पंजे से उनपर भी हमला कर दिया. इसमें चारों लोग घायल हो गए. कुछ ही देर में घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए. लोगों को देखकर बघेरा दूसरे खेत की तरफ भाग गया. घटना की जानकारी वन विभाग को दे दी गई है. लेकिन अभी तक वन विभाग की तरफ से कोई नहीं पहुचा है.