राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

BJP नेता मोहित यादव पर हमला मामले में 4 और आरोपी गिरफ्तार - मोहित यादव पर हमला मामले में और 4 गिरफ्तार

BJP नेता मोहित यादव पर हमला मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने अबतक 7 आरोपियों को गिरफ्तारी हो चुकी है.

BJP नेता मोहित यादव पर हमला, Behror news
मोहित यादव पर हमला मामले में 4 गिरफ्तार

By

Published : Jan 31, 2021, 9:15 AM IST

बहरोड़ (अलवर).24 जनवरी को पूर्व मंत्री जसवंत यादव के बेटे और बीजेपी नेता मोहित यादव पर जानलेवा हमला हुआ था. इस मामले में पुलिस ने रविवार को 4 आरोपियों की गिरफ्तार किया है. वहीं अब तक इस मामले में कुल 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

मोहित यादव पर हमला मामले में 4 गिरफ्तार

बहरोड़ पुलिस ने रविवार को लीलाधर उर्फ लीलू पुत्र महेशचंद शर्मा जागुवास, मोहित उर्फ मोनू पुत्र सूरजभान जागुवास, वीरेंद्र यादव पुत्र भूपसिंह दहमी, प्रदीप उर्फ भोला पुत्र पपुराम दहमी को किया गिरफ्तार किया है. भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि मोहित यादव पर हमला के मामले में पुलिस ने 11 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी और इस मामले में 5 टीमें गठित की गई.

यह भी पढ़ें.पूर्व मंत्री जसवंत यादव के बेटे पर हमला का मामला, भाजपा नेताओं ने निकाला मौन जुलूस

थाना क्षेत्र के अंतर्गत भाजपा नेता मोहित यादव पर रविवार को 12 से अधिक अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया था. जानकारी के अनुसार बेरापुर की ढांणी के समीप बहरोड़ जा रहे मोहित यादव की गाड़ी के सामने हमलावरों ने अपनी गाड़ी लगा रोक कर दी. उसके बाद गाड़ी से 12-13 बाहर निकले और मोहित यादव पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. हमलावरों ने गाड़ी के भी शीशे तोड़ दिए.

धरने पर बैठ गए थे परिजन और बीजेपी नेता

मोहित यादव पर हुए हमले के बाद उनके पिता डॉ. जसवंत सिंह यादव पुलिस थाने के गेट पर धरने पर बैठ गए. जिसके बाद पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए और आनन फानन में भारी पुलिस जाब्ता लगा दिया गया. धरने पर बैठे बीजेपी नेताओं ने चेतावनी दी थी कि पुलिस थाने के सामने टेंट लगाकर तबतक बैठे रहेंगे, जबतक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता है. पुलिस के आश्वासन के बाद बीजेपी नेताओं ने धरना समाप्त किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details