नीमराणा (अलवर). थाना क्षेत्र के अंतर्गत हीरो चौक स्थित गेस्टहाउस में पुलिस ने वेश्यावर्ति के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 लड़कियों सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार लड़कियों को दिल्ली और पश्चिमी बंगाल से अधिक पैसे का लालच देकर लाया गया और उनसे देह व्यापार करवाया जा रहा था.
अलवरः वेश्यावृत्ति के गोरखधंधे में 7 लड़कियों सहित 4 पुरुष गिरफ्तार - 7 लड़कियों सहित 4 पुरुष हुए गिरफ्तार
अलवर के नीमराणा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वेश्यावर्ति के मामले में 7 लड़कियों सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार 7 लड़कियों और 4 पुरुषों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
![अलवरः वेश्यावृत्ति के गोरखधंधे में 7 लड़कियों सहित 4 पुरुष गिरफ्तार अलवर वेश्यावर्ति खबर, alwar prostitution racket news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5654948-thumbnail-3x2-alwar.jpg)
अलवर वेश्यावर्ति खबर
वेश्यावर्ति के गोरखधंधे में 7 लड़कियों सहित 4 पुरुष हुए गिरफ्तार
नीमराणा डीएसपी नवाब खां ने बताया कि भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एएसपी नीमराणा के नेतृव में कस्बे के यादव गेस्ट हाउस पर यह कार्रवाई की गई थी. उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर टीम गठित कर मौके पर बोगस ग्राहक भेजकर दबिश दी गई. वहीं कार्रवाई के दौरान नीमराणा थाना प्रभारी मौके पर मोजूद हैं और फिलहाल मौके पर कार्रवाई अब तक जारी है. मौके से लड़कियों के मोबाईल फोन और अन्य सामान जप्त कर लिया है. गिरफ्तार 7 लड़कियों और 4 पुरुषों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.