बहरोड़ (अलवर). दिल्ली-जयपुर हाइवे पर शनिवार देर रात दो अलग-अलग जगह सड़क हादसा हो गया. जिसें चार लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना लगते ही बहरोड़ पुलिस और हाइवे पेट्रोलिंग गश्त की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
जानकारी के अनुसार रात को पहला एक्सीडेंट बहरोड़ के जागुवास चौक पर हुआ. जिसमें एक तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में चालक और खलासी घायल हो गए. वहीं दूसरा हादसा भी उसी जगह रात 3 बजे हुआ, जहां ट्रेलर ने आगे खड़े डंपर को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में भी चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनको निजी अस्पताल में भर्ती कराया. चारों घायलों का इलाज चल रहा है.