रामगढ़ (अलवर).थाना पुलिस ने एमआईए कास्टिक सोडा से भर कर देश के विभिन्न राज्यों में जाने वाले टैंकर से बड़ी मात्रा में केमिकल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. प्रशिक्षु आईपीएस ज्येष्ठा मैत्रेय ने रामगढ़ कस्बे के सागर मैरिज होम के सामने एक खेत में पंजाब जा रहे टैंकर से केमिकल चोरी कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया.
केमिकल निकाल भरते थे पानी
प्रशिक्षु आईपीएस ज्येष्ठा मैत्रेय ने बताया कि नौगांबा मार्ग पर सागर मैरिज होम के ठीक सामने एक खेत में लगभग 40 हजार लीटर क्षमता का टैंकर जमीन में दबाया हुआ था. शुक्रवार देर शाम सूचना मिलने पर दल बल के साथ पहुंचे तो मौके पर एमआईए की केमिकल फैक्ट्री से पंजाब की तरफ जा रहे हैं कास्टिक सोडा से भरे एक टैंकर से केमिकल चोरी कर अंडरग्राउंड टैंकर में भरा जा रहा था. पुलिस अधिकारी के अनुसार आरोपी प्रत्येक टैंकर में से लगभग 15 हजार लीटर केमिकल चोरी करने के बाद उसमें उतना ही पानी भरकर आगे रवाना कर देते थे.