राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Kidnapping in Alwar : नाबालिका के अपहरण मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, 24 अक्टूबर किया था नाबालिग का अपहरण - नाबालिका के अपहरण मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

अलवर जिले की नीमराणा पुलिस ने नाबालिग के अपहरण मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया (Kidnapping in Alwar) है. पुलिस ने 27 अक्टूबर को हरियाणा के गुरुग्राम से नाबालिग को दस्तयाब किया था.

Minor Girl Kidnapping in Alwar
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Oct 31, 2022, 10:51 PM IST

अलवर. नीमराणा पुलिस ने मिशन हंड्रेड के तहत कार्रवाई करते हुए नाबालिग का अपहरण करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार (Kidnapping in Alwar) किया है. आरोपी सोते समय 24 अक्टूबर को नाबालिग लड़की का जबरन अपहरण कर ले गए थे. जिस पर परिवादी ने आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था.

नीमराना थाना प्रभारी राजेंद्र मीणा ने बताया कि 24 अक्टूबर 2022 को परिवादी की ओर से नीमराना पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया. परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी नाबालिग बेटी पूरे परिवार के साथ खाना खाकर रात 10 बजे परिवार के साथ सो गई थी. उसी रात 3 बजे बच्ची को घर वालों ने कमरे में नहीं पाया. जिसपर परिजनों ने बच्ची की घर में तलाश की, नहीं मिलने पर परिजनों को राज जांगिड़ नामक युवक पर शक हुआ और उसे फोन मिलाया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया. थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर नाबालिग लड़की की तलाश शुरू की.

पढ़ें:Kidnapping in Bharatpur: पुलिस वाला बनकर किया नाबालिग का अपहरण, ऐसे फंसा जाल में

पुलिस ने आरोपियों की लोकेशन के आधार पुलिस ने 27 अक्टूबर को हरियाणा के गुरुग्राम से नाबालिग लड़की का दस्तयाब किया. साथ ही पुलिस ने आरोपी रजनीकांत (24) पुत्र सतपाल निवासी भीम सिंह पूरा नीमराना, हेतराम (22) उर्फ नितेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी भीम सिंह पूरा , सुभाष (30) पुत्र कन्हैया निवासी भोड़की झुंझुनू, घनश्याम (22) पुत्र नीरप्रकाश निवासी सिलारपुर नीमराना को गिरफ्तार किया है.

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. साथ ही पुलिस ने अपहरण में उपयोग में ली गई एक कार को भी जब्त किया है. उन्होंने बताया कि पकड़ा गया बदमाश हेतराम उर्फ नितेश पर मांडन थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है आरोपियों से पूछताछ में कई अन्य खुलासे होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details