राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: शनिवार को 358 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, आज भी बंद रहेंगे बाजार - अलवर में कोरोना

अलवर जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार को एक दिन में 358 नए मरीज सामने आए हैं. शनिवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज अलवर में मिले हैं.

corona patient, alwar news, कोरोना संक्रमित मरीज
अलवर में शनिवार को 358 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले

By

Published : Jul 26, 2020, 3:09 AM IST

अलवर.अलवर जिला कोरोना का सेंटर बन चुका है. जिले के हालात तेजी से खराब हो रहे हैं. शनिवार को राजस्थान में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज अलवर जिले में मिले हैं. अकेले अलवर में पूरे राजस्थान के बराबर संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. ऐसे में प्रशासन की परेशानी बढ़ चुकी है. सरकार और प्रशासन के सभी दावों के बाद भी हालात तेजी से खराब हो रहे हैं.

अलवर में शनिवार को 358 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले

अलवर में संक्रमित मरीजों की संख्या 2903 हो चुकी है. हालांकि, प्रशासन की तरफ से मरीजों की संख्या देखते हुए कई सख्त कदम उठाए गए हैं. शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगाया गया है बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे. अलवर में 825 कंटेनमेंट जोन बनाए हैं. करीब 500 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है जो लगातार पॉजिटिव लोगों के घर के बाहर ड्यूटी दे रहे हैं, तो वहीं कई कॉलोनियों को भी पूरी तरह से बंद किया गया है.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस में राष्ट्रीय प्रवक्ता की नई जिम्मेदारी मिलने पर मोहन प्रकाश ने शीर्ष नेताओं का जताया आभार

अलवर में कोरोना जांच लेब शुरू हो चुकी है. शनिवार को जिले के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल से 3 मरीजों को जयपुर रेफर किया गया. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि मरीजों की संख्या के बढ़ने के साथ ही गंभीर मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. जिले में कुछ समय पहले प्रशासन की तरफ से लापरवाही के मामले भी सामने आए थे.

ये भी पढ़ें:विधायक दल की बैठक: विधायकों ने कहा- चाहे PM या राष्ट्रपति के निवास पर जाकर प्रदर्शन करना पड़े, हम तैयार हैं

पिछले दिनों कुछ ऐसे मामले सामने आए थे जहां पॉजिटिव मरीजों की ना तो मॉनिटरिंग की गई ना ही उनके संपर्क में आने वाले लोगों की जांच पड़ताल. इसके अलावा पॉजिटिव मरीज के घर के आसपास सुरक्षा के भी कोई इंतजाम नहीं थे. ऐसे में लगातार पॉजिटिव लोग अन्य लोगों के संपर्क में आ रहे थे और संक्रमण फैला रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details