अलवर.जिले के बुराड़ी गांव में रहने वाले 35 साल के एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. मृतक का शव नग्न अवस्था में पड़ा हुआ मिला. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस और परिजनों को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया. अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है.
अलवर में 35 साल के व्यक्ति की लाश मिली सदर थाना अंतर्गत ग्राम बुराड़ी में सोमवार सुबह चौराहे के समीप नग्न अवस्था में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला. जिसके शरीर पर चोट के निशान भी थे. जिसको लेकर मृतक के परिजनों ने हत्या करने की शंका जताई है. परिजनों ने बताया कि बुराड़ी निवासी धर्मपाल जाटव टेंट का काम करता था. जो सोमवार की शाम को काम करके घर आया था.
यह भी पढ़ें.शादी से पहले उठा युवक का जनाजा, मारपीट कर लहूलुहान हालात में छोड़ गए थे बदमाश
परिजनों ने कहा कि अपनी मां को कुछ पैसे देकर वापस चला गया और बोला कि मैं कुछ देर में वापस आ रहा हूं. रात को घर वापस नहीं आया. परिजनों ने उसकी तलाश करने की कोशिश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. सुबह गांव की औरतों ने इसे चौराहे के समीप नग्न अवस्था में पड़ा देखा. इसकी सूचना उन्होंने परिजनों को दी. इसके बाद उसे देखा तो शरीर पर चोट के निशान हैं. शव को घसीटने के निशानों को देखते हुए वहां पहुंचे जहां से उसे घसीट कर लाया गया था.
यह भी पढ़ें:अलवर: पत्नी ने बेटी के बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर करवाई पति की हत्या
जानकारी के अनुसार घाटला स्टेशन के पास युवकी की पैंट शर्ट, कपड़े अंडरवियर और चप्पल भी रखी हुई थी. उनके पास एक शराब का क्वार्टर भी पड़ा हुआ था. मृतक के शरीर पर लगी चोट के निशान और उसे घसीट कर दूसरी जगह पटका गया. इससे साफ है कि किसी ने उसकी हत्या कर शव को यहां पटका है. उधर, थाना पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.
थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल हरिओम ने बताया कि मृतक 35 साल का धर्मपाल जाटव बुराड़ी गांव का रहने वाला है. जिसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. जिस के परिजनों को आशंका है कि उसकी हत्या की गई है. इस पर पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.