राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर : भिवाड़ी में 34 गोवंश कराए मुक्त, पुलिस को चकमा देकर फरार हुए तस्कर - alwar news

अलवर के भिवाड़ी कस्बे की टपूकड़ा पुलिस ने कटेंनर में भरकर ले जा रहे 34 गोवंश को मुक्त कराया है. जिनमें से 12 गोवंश मृत हैं, जबकि 22 गोवंश जीवित हैं. वहीं, गो तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.

अलवर की खबर, राजस्थान क्राइम न्यूज, rajasthan crime news, alwar cattle smuggling news
भिवाड़ी पुलिस ने 34 गोवंश कराए मुक्त

By

Published : Jul 5, 2020, 11:50 AM IST

भिवाड़ी (अलवर). जिले में गो तस्करी का कारोबार विगत लंबे समय से चल रहा है, जिसको रोकने और गो तस्करों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस दिन-रात मुस्तैद है. बावजूद इसके गो तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. एक बार फिर भिवाड़ी कस्बे की टपूकड़ा पुलिस ने कटेंनर में भरकर ले जा रहे 34 गोवंश को मुक्त कराया है. जिनमें से 12 गोवंश मृत हैं, जबकि 22 गोवंश जीवित हैं. हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर गो तस्कर भागने में कायमयाब रहे.

भिवाड़ी पुलिस ने 34 गोवंश कराए मुक्त

टपूकड़ा थानाधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि गो तस्कर कंटेनर में गोवंश भरकर ले जा रहे हैं, जहां चालक के अलावा दो लोग और बैठे हैं. सभी नूंह रोड से हरियाणा की तरफ जा रहे हैं.

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने नूंह रोड ओर नाकाबंदी करवाया तो इस दौरान कंटेनर नाके पर से गुजरा. ऐसे में जब पुलिस ने कंटेनर को रूकवाने की कोशिश की तो चालक गाड़ी लेकर भागने लगा. पुलिस ड्राइवर का पीछा करते हुए नाखनौल बांध तक पहुंची. यहां से आगे जाकर ड्राइवर नीचे उतर गया और कंटेनर छोड़कर भाग गया. पुलिस ने काफी दूर तक चालक का पीछा किया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर वह भागने में कामयाब रहा.

यह भी पढ़ें :जोधपुर तिहरा हत्याकांडः आरोपी को कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

पुलिस के मुताबिक कंटेनर में 34 गोवंश भरे हुए थे, जिनके मुंह और पैर रस्सियों से बंधे हुए थे. पुलिस ने बताया कि 12 गोवंश मृत हैं, जबकि 22 गोवंश को मुक्त करवाकर गौशाला भिजवा दिया गया है. फिलहाल, पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया, जबकि तीन गो तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details