अलवर. जिले में सोमवार को कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना का विस्फोट हुआ. एक ही दिन में 327 कोरोना के नए मरीज सामने आ गए हैं. इसमें सबसे अधिक अलवर शहर से नए पॉजिटिव आए हैं. वहीं, आधे से अधिक अकेले अलवर शहर में 168 कोरोना के नए पॉजिटिव केस हैं.
प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार अभी जिले में 23 हजार 505 पॉजिटिव आए हैं. अब फिर से कोरोना के एक्टिव केस 1 हजार 306 हो चुके हैं. अस्पतालों में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है. ऐसे में प्रशासन की तरफ से कोविड केयर सेंटर शुरू कर दिए गए हैं. बता दें कि जिले में बिगड़ते हालात को देखते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में अब लॉकडाउन जैसी सख्ती करने की नौबत आ चुकी है.
जिलेभर में कक्षा एक से 9 कक्षा तक के सभी स्कूल फिट से बंद करा दिए गए हैं और कोचिंग भी बंद की जा सकती है. वहीं, जिन क्षेत्रों में ज्यादा पॉजिटिव आएंगे, वहां पर लॉकडाउन के दिनों की तरह पाबंदियां बढ़ सकती है. मतलब वहां के बाजार भी बंद किए जा सकते हैं. इसके अलावा प्रशासन की तरफ से मिनी कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं.