राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में कोरोना विस्फोट, एक दिन में आए 324 नए संक्रमित मरीज - अलवर में आए 324 नए कोरोना मरीज

अलवर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में एक दिन में 324 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद अब प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक 23 हजार 505 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं.

alwar news, rajasthan news, अलवर न्यूज, राजस्थान न्यूज
अलवर में कोरोना का हुआ विस्फोट

By

Published : Apr 13, 2021, 3:17 PM IST

अलवर. जिले में सोमवार को कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना का विस्फोट हुआ. एक ही दिन में 327 कोरोना के नए मरीज सामने आ गए हैं. इसमें सबसे अधिक अलवर शहर से नए पॉजिटिव आए हैं. वहीं, आधे से अधिक अकेले अलवर शहर में 168 कोरोना के नए पॉजिटिव केस हैं.

अलवर में कोरोना का हुआ विस्फोट

प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार अभी जिले में 23 हजार 505 पॉजिटिव आए हैं. अब फिर से कोरोना के एक्टिव केस 1 हजार 306 हो चुके हैं. अस्पतालों में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है. ऐसे में प्रशासन की तरफ से कोविड केयर सेंटर शुरू कर दिए गए हैं. बता दें कि जिले में बिगड़ते हालात को देखते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में अब लॉकडाउन जैसी सख्ती करने की नौबत आ चुकी है.

जिलेभर में कक्षा एक से 9 कक्षा तक के सभी स्कूल फिट से बंद करा दिए गए हैं और कोचिंग भी बंद की जा सकती है. वहीं, जिन क्षेत्रों में ज्यादा पॉजिटिव आएंगे, वहां पर लॉकडाउन के दिनों की तरह पाबंदियां बढ़ सकती है. मतलब वहां के बाजार भी बंद किए जा सकते हैं. इसके अलावा प्रशासन की तरफ से मिनी कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं.

पढ़ें:राजगढ़ में बीजेपी समर्पण निधि अभियान कार्यक्रम को लेकर बैठक, भारतीय नववर्ष की पूर्व संध्या पर दीपदान

डॉक्टरों ने कहा कि अब सावधानी नहीं बरती तो कोरोना के मरीजों को इलाज में भी परेशानी आ सकती है. धीरे-धीरे अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. यहीं रफ्तार रही तो आईसीयू के बेड भी नहीं मिल सकेंगे. साथ ही पिछले एक सप्ताह में कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़े हैं. लगातार चार बार 100 से अधिक पॉजिटिव आने के बाद संक्रमण बढ़ने का आभास हो गया था.

सोमवार को 327 पॉजिटिव आते ही साफ हो गया कि जिले में कोरोना संक्रमण बेलगाम है. जिले का हालात पर नजर डाले तो अलवर शहर-168, किशनगढ़बास-32, भिवाड़ी और तिजारा-21-21, मुण्डावर-17, लक्ष्मणगढ़ व मालाखेड़ा-12-12, कोटकासम-9, तिजारा और बहरोड़-7-7, रामगढ़-6, खेरली व शाजहांपुर-2-2, बानसूर व राजगढ़-1-1 नए मरीज मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details