राजस्थान

rajasthan

रामगढ़ में गार्गी पुरस्कार सम्मान समारोह में 309 छात्राओं को किया सम्मानित

By

Published : Feb 16, 2021, 10:02 PM IST

रामगढ़ में ब्लॉक स्तरीय गार्गी पुरस्कार सम्मान समारोह बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ में संपन्न हुआ. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक साफिया जुबेर ने 10वीं व 12वीं कक्षा की प्रतिभावान छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. समारोह में दसवीं कक्षा की 12वीं कला वर्ग की 136 तथा विज्ञान वर्ग की 37 छात्राओं को बालिका प्रोत्साहन सम्मान से सम्मानित किया गया.

Honoring Students in Ramgarh, Gargi Award Honor Ceremony
रामगढ़ में गार्गी पुरस्कार सम्मान समारोह में 309 छात्राओं को किया सम्मानित

अलवर. जिले के रामगढ़ में ब्लॉक स्तरीय गार्गी पुरस्कार सम्मान समारोह बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ में संपन्न हुआ. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक साफिया जुबेर ने 10वीं व 12वीं कक्षा की प्रतिभावान छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. विधायक ने ब्लॉक में दसवीं कक्षा में प्रथम सिमरन कौर, द्वितीय रक्षा चौधरी, तृतीय स्थान पर रही निर्जरा बक्शी सहित 20 से अधिक छात्राओं को मंच पर सम्मानित कर आशीर्वाद दिया.

रामगढ़ में गार्गी पुरस्कार सम्मान समारोह में 309 छात्राओं को किया सम्मानित

सीबीईओ जगदीश जाटव के अनुसार समारोह में दसवीं कक्षा की कुल 136 बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार से सम्मानित किया, जबकि 12वीं कला वर्ग की 136 तथा विज्ञान वर्ग की 37 छात्राओं को बालिका प्रोत्साहन सम्मान से सम्मानित किया गया. मंच से अपने उद्बोधन में विधायक साफिया जुबेर खान ने बालिका छात्रावास में मीठे पानी की व्यवस्था तथा बालिका विद्यालय में बरामदा निर्माण करवाने का आश्वासन दिया.

पढ़ें-धोखाधड़ी के आरोपों पर क्या बोले बाड़मेर बीजेपी जिलाध्यक्ष आदुराम मेघवाल

पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने भी इस बरामदे को बनवाने के लिए घोषणा की थी, परंतु अभी तक नहीं बन पाया. विधायक ने रामगढ़ विधानसभा में धर्म के नाम पर की गई राजनीति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि रामगढ़ की अब तक की राजनीतिक धर्म पर आधारित रही है. जिससे चलते हुए विकास में यह क्षेत्र बिछड़ गया है. अब क्षेत्र के लोग धर्म राजनीतिक को तिलांजलि विकास का रास्ता अपना चुके हैं. विकासवादी सोच के कारण आज रामगढ़ में कॉलेज सरकारी कृषि उपज मंडी व अस्पताल में डॉक्टर सहित कई रुके हुए विकास कार्य हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details