अलवर. भिवाड़ी के फूलबाग थाना पुलिस ने मंगलवार को 3 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. बता दें कि बदमाश कार लूट के मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था.
3 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार थाना अधिकारी रविंद्र प्रताप ने बताया कि आरोपी अनिल जो हरियाणा के रेवाड़ी का निवासी है. वह बाईपास क्षेत्र में हुए कार लूट के मामले में लंबे समय से वांछित था और फरार चल रहा था. उन्होंने बताया कि बदमाश को पुलिस ने हरियाणा के रेवाड़ी से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. जानकारी के अनुसार आरोपी अनिल आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ हरियाणा में अलग-अलग क्षेत्रों में लूट, मारपीट, नकबजनी आदि के अनेकों मामले दर्ज हैं. आरोपी से फूलबाग थाना पुलिस पूछताछ कर रही है.
भिवाड़ी के मेगा ट्रेड फेयर में नकली नोटों से खरीददारी करने आए 5 बदमाश, 2 गिरफ्तार
मेगा ट्रेड फेयर में नकली नोटों से खरीददारी करने आए 2 बदमाश गिरफ्तार भिवाड़ी के यूआईटी के थाना क्षेत्र स्थित लगे हुए 1 मेगा ट्रेड फेयर में 5 लोग 100 रुपए के नकली जाली नोटों सहित खरीददारी करने पहुंचे. खरीददारी करते समय जब शातिर बदमाशों ने दुकानदार को पैसे दिए तो दुकानदार को शक हुआ. वहीं, जैसे ही दुकानदार को शक हुआ तो बदमाश मौके से भाग गए. तभी, मेले में आसपास मौजूद कुछ मेला कर्मचारियों ने 2 बदमाशों को मौके पर ही पकड़ने में कामयाबी हासिल की.
मामले की जानकारी मिलने पर यूआईटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नकली नोट बरामद करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पूछताछ के बाद मौके से भागे 3 बदमाशों के बारे में पूछताछ कर तलाश कर रही है. वहीं, पुलिस यह जाली नोट कहां से और कैसे भिवाड़ी तक पहुंची इसकी जांच में जुटी है.