राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बानसूर में 3 लोगों ने कोरोना से जीती जंग, कोविड सेंटर से भेजा घर - बानसूर में कोरोना मरीज हुए ठीक

कोरोना का संक्रमण प्रदेश में दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में जहां एक तरफ रोजाना हजारों की तदाद में कोरोना मरीज सामने आ रहे है, वहीं बहुत मरीज इस बीमारी को मात देकर अपने घर भी लौट रहे है. इस कड़ी में अलवर के बानसूर में भी रविवार को 3 मरीज कोरोना महामारी को मात देकर अपने घर लौटे हैं.

बानसूर में कोरोना मरीज हुए ठीक,  people won the battle from Corona
बानसूर में कोरोना मरीज हुए ठीक

By

Published : Aug 9, 2020, 8:06 PM IST

बानसूर (अलवर).क्षेत्र में कोरोना संक्रमण लगातार अपने पैर पसार रहा है. क्षेत्र में हर रोज कोरोना के मरीज सामने आ रहे है. जिसने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला कलेक्टर आनंदी के निर्देश पर बानसूर में कोरोना पॉजिटिव मरीज को रखने के लिए अग्रसेन भवन को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है.

जहां कोरोना पॉजिटिव मरीज को रखा जाता है. वहीं रविवार को इस सेंटर से एक अच्छी खबर सामने आई है. जहां से तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों के नेगेटिव होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया. इस दौरान डॉ. दीपक द्वारा उन्हें गुलाब का फूल और प्रमाण पत्र देकर घर के लिए रवाना किया गया.

ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. मनोज यादव ने बताया कि कोरोना काल में चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप सैनी, डॉ. बाबूलाल और कोविड प्रभारी द्वारा मरीजों की देखभाल की गई और क्वॉरेंटाइन के समय इन लोगों का ध्यान रखा गया और समय-समय पर मरीजों को सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई.

पढ़ेंःशिक्षा बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति ने सरकार से की आर्थिक राहत पैकेज की मांग

वहीं, कोविड सेंटर प्रभारी राजेंद्र मीणा ने लोगों से अपील की है कि जो भी लोग बुखार, खांसी जुखाम और गले की दर्द के शिकार हैं, वो एक बार अपनी जांच अवश्य करवाए. उन्होंने कहा कि इस महामारी से स्वयं को और अपने परिवार को सुरक्षित रखें. वहीं, चिकित्सा विभाग के अधिकारी डॉ. बाबूलाल और डॉ. संदीप ने बताया कि अब तक बानसूर में जो भी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, उनका इलाज कर उन्हें स्वस्थ किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details