किशनगढ़बास (अलवर).जिले के किशनगढ़बास तहसील में शुक्रवार को 3 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिसमें से 1 मरीज किशनगढ़बास का है. वहीं दो मरीज खैरथल कस्बे में स्थित नवोदय विद्यालय के स्टाफ हैं.
जानकारी के अनुसार किशनगढ़बास में एक 70 साल के बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह व्यक्ति 15 जून को दिल्ली लौटे थे. जिसे प्रशासन की ओर से होम क्वॉरेंटाइन कर 16 जून को कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए थे. संबंधित व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन की ओर से पॉजिटिव व्यक्ति के परिजनों को किशनगढ़बास स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर सैंपलिंग करवाया गया. जिसके बाद उन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.
ये पढ़ें:BSF के 12 जवान मिले कोरोना पॉजिटिव, तीन सरहदी गांवों में कर्फ्यू के आदेश
वहीं खैरथल नवोदय विद्यालय के दो स्टाफों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन की ओर से विद्यालय परिसर को सील कर दिया गया है. साथ ही विद्यालय के सभी 40 स्टाफ की सैंपलिंग की गई. साथ ही उन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया. प्रशासन की ओर से इलाके को सैनिटाइज भी किया गया.
ये पढ़ें:झुंझुनू में Corona के 13 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 284
बता दें कि, किशनगढ़बास और खैरथल कस्बे में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सूचना मिलने के बाद उपखण्ड अधिकारी सीएल शर्मा, तहसीलदार हेमेन्द्र गौयल, थानाधिकारी विक्रम सिंह, डॉ. दीपक शर्मा, बीसीएमएचओ डॉ. विवेक भारती के साथ मौके पर पहुंचे. जिन इलाकों में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, उपखंड अधिकारी ने उन इलाकों को सील करने के निर्देश दिए. जिसके बाद किशनगढ़बास और खैरथल कस्बे में मरीजों के स्थान के एक किलोमीटर परिधी में पुलिस ने सीमाएं सील कर दी है. इन इलाकों को जीरो मोबिलिटी जोन घोषित किया गया है. वहीं चिकित्सा विभाग की ओर से मरीजों के आवास को और उसके आस पास की जगहों को सैनिटाइज करवाया गया.