राजस्थान

rajasthan

मंदिर और गुरुद्वारे में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Mar 14, 2021, 10:14 PM IST

अलवर के रामगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंदिर और गुरुद्वारों में चोरी करने वाले तीन बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों ने कई वारदातें करना कबूली है.

मंदिर और गुरुद्वारे में चोरी के आरोपी गिरफ्तार, Accused of theft in temple and gurudwara arrested
मंदिर और गुरुद्वारे में चोरी के आरोपी गिरफ्तार

रामगढ़ (अलवर). क्षेत्र के नौगावां थाना पुलिस ने मंदिर और गुरुद्वारों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि लालदास मंदिर में चोरी के 72 घण्टे बाद ही पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मंदिर और गुरुद्वारे में चोरी के आरोपी गिरफ्तार

नौगावां थाना अधिकारी मोहन सिंह ने बताया कि नौगांवा के शेरपुर गांव में बाबा लालदास मंदिर और उसी परिसर की कैंटीन में नौ मार्च की रात करीब 12 बजे चोर ताला तोड़कर अंदर घुसे, लेकिन, तिजोरी का ताला तोड़ने के बाद लॉकर को नहीं तोड़ पाए. यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई थी. इसके बाद चोर मंदिर परिसर में कैंटीन का ताला तोड़ कर बैट्री, इंवेटर, तेल, सिलेण्डर के अलावा करीब 22 हजार रुपए चोरी कर ले गए थे.

पढ़ेंःरेप केस की जांच के बदले ACP ने महिला से मांगी अस्मत, ACB ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा

थाना अधिकारी ने बताया कि दूसरी वारदात 10 मार्च को सुबह करीब 4 बजे गुरुद्वारा साहिब दशमेश नगर मुबारिकपुर में ताला तोड़कर बदमाश दान पात्र को तोड़कर करीब डेढ़ से दो लाख रुपया पार कर ले गए थे. दान पात्र भी काफी दूरी पर टूटा हुआ मिला था. इसी रात्रि को एक घर से दो मोबाइल चोरी हो गए थे.

सीसीटीवी फुटेज और साइक्लोन सेल की मदद से खुलासा

पुलिस ने इन दोनों घटनाओं के बाद सीसीटीवी फुटेज की मदद ली. साइक्लोन के जरिए आवश्यक जानकारी जुटाने के बाद पुलिस ने इस अन्तरराज्यीय नकबजनी गिरोह को पकड़ा है. जिनसे कई राज्यों में इस तरह की वारदातों का खुलासा हो सकता है. पुलिस पूछताछ में लगी हुई है.

गिरफ्तार नकबजन

पुलस ने अकबर उर्फ कल्लू पुत्र महताब निवासी मूसाखेड़ा किशनगढ़बास, असलम पुत्र रमजान निवासी तावडू हरियाणा, सैकूल पुत्र सुफैदा निवासी मोहम्मदपुर किशनगढ़बास को गिरफ्तार कर लिया है. असलम पूर्व में भी इस तरह की वारदातों में छह साल की जेल काट चुका है. इस मामले में एएसआई कासम खां और साइक्लोन सेल के संजय कुमार की बड़ी भूमिका रही है.

पढ़ेंःExclusive: भाजपा ने उपचुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली है, बस तारीखों का इंतजार है: सतीश पूनिया

कबूली गई वारदातें

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने शेरपुर मंदिर लालदास से चोरी, दशमेश नगर राय सिख गुरुद्वारा मुबारकपुर का दानपात्र चोरी, तिजारा पारसनाथ जैन मंदिर, भिवाड़ी से श्री दिगंबर जैन भगवान श्री मुनीसुभरथ नाथ की मूर्ति चोरी, तिजारा कस्बे से एक बाइक चोरी करना स्वीकार किया है. इसके अलावा भिवाड़ी क्षेत्र के गांव सारे खुर्द का गुरुद्वारा तोड़ना स्वीकार किया है. तिजारा से नकबजनी, गुड़गांव से मंदिर चोरी और घरों की नकबजनी और भिवाड़ी कस्बे से खोखे और दुकान तोड़ना स्वीकार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details